देश के कई हिस्सों में लॉक – डाउन के चलते बहार जाना संभव नहीं है, ऐसे में हम्मे से कई लोग जो बहार घूमना याद कर रहे हैं उनके लिए मैं 5 ऐसी फिल्में लाया हूँ जो घर बैठे ही उन्हें घूमने का एहसास कराएंगी।
तो यह थी वह 5 फिल्में जिनसे आप लॉक – डाउन की बोरियत से निजात पा सकेंगे।
1 : हाईवे { HIGHWAY }
हाईवे इम्तिआज़ अली के निर्देशन में बानी एक बेहतरीन फिल्म है। फिल्म वीरा नामक लड़की की कहानी बताती है जिसका अपहरण हो जाता है, अपहरणकर्ता उसे एक ट्रक में छुपा कर कभी दिल्ली , तो कभी हरियाणा, कभी राजस्थान, कभी हिमाचल लेकर घूमता रहता है। फिल्म एक बेहद रोमांचक road trip अनुभव देती है। फिल्म आप डिज्नी + हॉटस्टार पे देख सकेंगे।
2 : कारवां { KARWAAN }
इरफ़ान खान की अदाकारी को कौन याद नहीं करता? कारवां उनके इसी बेहतरीन अभिनय का प्रमाण है । फिल्म भारत के दक्षिणी हिस्सों का अन्वेषण कराती हैं। फिल्म आपको कोइम्बटोरे से कोच्ची तक के सफर पर लेकर जाती है। फिल्म में little things fame मिथिला पालकर भी नज़र आती है। फिल्म आप अमेज़न प्राइम वीडियोस पे देख सकेंगे।
3 : पीकू ( PIKU )
शूजित सिरकार के निर्देशन में बानी फिल्म पीकू भास्कर नामक एक ज़िद्दी और अड़ियल किस्म के बूढ़े बाप और उनकी बेटी पीकू की कहानी बताती है। अप्पने पुश्तैनी मकान का सौदा करने के लिए पीकू दिल्ली से कोलकाता तक एक रोड ट्रिप का इंतज़ाम करती है क्यूंकि ट्रैन में सफर करने से उनके पिता की तबियत बिगड़ती है। राणा नाम का ड्राइवर उन्हें दिल्ली से कोलकाता तक अपनी टैक्सी में ले कर जाता है। फिल्म एक अलग किस्म का concept दिखाती है और बेहद ही मनोरंजक है। फिल्म आप Youtube पे देख सकेंगे।
4 : संदीप और पिंकी फरार ( SANDEEP AUR PINKY FARAAR )
दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बानी यह फिल्म इसी साल थिएटर में रिलीज़ हुई थी। Covid के चलते यह फिल्म box – office पर तोः नहीं चल पायी परन्तु amazon prime videos पर रिलीज़ होते ही फिल्म ने खूब तारीफ बटोरी। फिल्म दिल्ली से नेपाल जाने तक का एक प्लान follow करती है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा , अर्जुन कपूर समेत नीना गुप्ता जैसे उम्दा कलाकार भी नज़र आते है।
5 : लंदन पेरिस न्यू- यॉर्क ( LONDON PARIS NEW – YORK )
जैसा की फिल्म का नाम ही बताता है , ये फिल्म आपको इन तीन शहरों का भ्रमण करवाती है। फिल्म में अली ज़फर और अदिति रओ हैदरी मुख्या भूमिकाओं में नज़र आते हैं। फिल्म को अनु मेनोन ने डायरेक्टकिया है और आप इसे डिज्नी + हॉटस्टार पे देख सकेंगे।
तोः यह थी वह 5 फिल्में जिनसे आप लॉक – डाउन की बोरियत से निजात पा सकेंगे।