FEATUREDNewsजरूर पढ़ेबड़ी खबरभारत

दिल्ली के दंगल के लिए AAP के वादे, केजरीवाल ने जारी किया मेनिफेस्टो

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने आज (मंगलवार) को अपना चुनावी घोषणा पत्र (Manifesto) जारी किया।  बीजेपी (BJP) के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि दिल्ली (Delhi) और यमुना (Yamuna) को साफ बनाने की गारंटी आम आदमी पार्टी लेगी।

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि हम दिल्ली (Delhi) को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे और सभी को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देंगे। घोषणा पत्र में पार्टी ने कहा कि लोकपाल बिल पास कराने के लिए आम आदमी पार्टी अपना संघर्ष जारी रखेगी। 

AAP के घोषणापत्र के बड़े वादे…

  • महिलाओं के लिए वर्क फॉर होम का ऑप्शन
  • दिल्ली जनलोकपाल बिल
  • दिल्ली स्वराज बिल
  • हर घर पर राशन की डिलीवरी
  • एक सीनियर सिटीजन को तीर्थयात्रा
  • स्कूल पाठ्यक्रम में देशभक्ति
  • युवाओं के लिए अंग्रेजी बोलने का कोर्स
  • सफाईकर्मियों की नियुक्ति
  • ट्रेडर्स पर नहीं पड़ेंगे छापे
  • 24 घंटे खुलेंगे बाजार

अब तक इन 10 मुद्दों पर गारंटी दे चुके हैं अरविंद केजरीवाल

  • फ्री बिजली योजना के तहत 24 घंटे लगातार बिजली दी जाएगी। दिल्ली के निवासियों को 200 यूनिट फ्री मुफ्त बिजली दी जाएगी।
  • दिल्लीवासियों को को 24 घंटे शुद्ध पीने के पानी की सुविधा दी जाएगी। दिल्ली में पानी का साफ होना लोगों के लिए बड़ी समस्या है। ऐसे में केजरीवाल का वादा है कि हर परिवार को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
  • दिल्ली के हर बच्चे के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। दिल्ली के स्कूलों को और ज्यादा बेहतर बनाया जाएगा।
  • दिल्ली के हर परिवार को आधुनिक अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक के जरिए इलाज की समुचित व्यवस्था करने का अरविंद केजरीवाल ने गारंटी लिया है।
  • 11,000 से अधिक बसें दिल्ली की सड़कों पर होंगी। 500 किलोमीटर लंबा मेट्रो का नेटवर्क तैयार किया जाएगा। महिलाओं के साथ-साथ छात्रों को भी बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
  • प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली में 2 करोड़ पेड़ लगाएं जाएंगे। स्कूलों के आसपास वैक्यूम क्लीनर से धूल-मिट्टी साफ कराने की व्यवस्था होगी।
  • कूड़े को साफ कर 5 साल में दिल्ली को चमका देंगे। सड़क पर जमा कूड़े कचरे भी हटाए जाएंगे।  
  • दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगवाए जाएंगे। हर गली में स्ट्रीट लाइट लगेगी। बसों में मार्शल की तरह मोहल्ला मार्शल की व्यवस्था शुरू की जाएगी।
  • कच्ची कॉलोनी में सड़क, नाली, गली, पानी, सीवर, मोहल्ला क्लीनिक और सीसीटीवी की सुविधा देने की गारंटी है।
  • गरीब लोगों के लिए झुग्गी-झोपड़ी के पास पक्के मकान होंगे। वहीं, मेनिफेस्टो को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हफ्ते, दस दिन के बाद मेनिफेस्टो भी रिलीज कर देंगे।

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button