Afghanistan Crisis सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तालिबान लड़ाके हाथों में बंदूक लिए एक एंटरटेनमेंट पार्क (Amusement Park ) में मस्ती करते दिख रहे हैं. कुछ लड़ाके इलेक्ट्रिक बंपर कारों की सवारी करते देखे गए.
काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के शासन के बाद से हालात बदतर हो गए हैं. लोग किसी तरह सबकुछ छोड़ जान बचाकर देश छोड़ने की कोशिश में हैं. आलम ये है कि लोग हवाई जहाज के टायरों से लटकने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वे अफगानिस्तान के सरहद के बाहर चले जाए. इस बीच तालिबान के लड़ाकों के जश्न मनाने और आराम फरमाने के कई वीडियो (Taliban Enjoy Video) वायरल हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तालिबान लड़ाके हाथों में बंदूक लिए एक एंटरटेनमेंट पार्क में मस्ती करते दिख रहे हैं. कुछ लड़ाके इलेक्ट्रिक बंपर कारों की सवारी करते देखे गए. एक अलग वीडियो में वे पार्क में घोड़ों की सवारी करते हुए भी नजर आ रहे हैं. एक और वीडियो में तालिबान के लड़ाके झूला झूल रहे हैं.
वहीं, काबुल पर कब्जे के बाद तालिबानी नेता राष्ट्रपति भवन में रुके हुए हैं. एक वीडियो में वो वहां खा-पीकर खुशी मनाते और आराम फरमाते दिखे.
एक वीडियो में तो एक तालिबानी लड़ाका जमकर अपनी भाषा में गाना गाते हुए डांस कर खुशी मना रहा है.
Follow 7cnews on Facebook and Twitter for more updates.