Airtel ने दिया बड़ा झटका सबसे सस्ता Pre-paid Plan हुआ बंद, जानें नए प्लान की कीमत
Airtel pre-paid planने यूजर को काफी बड़ा झटका दिया हैं लेकिन इस बात का कही का कही लोगो के मन में इस बात का डर करोड़ों लोगों को पिछले छह महीने से था, आखिरकार वह सामने आ ही गई। Airtel ने अपने एक प्री-पेड(pre-paid) प्लान की कीमत में 30 रुपये तक का इजाफा कर दिया है। अब Airtel का सबसे सस्ता प्लान 79 रुपये का हो गया है जो कि पहले 49 रुपये का था। सीधे शब्दों में कहें तो एयरटेल ने 49 रुपये वाला प्लान बंद कर दिया है।
आज पूरे दिन से Twitter पर #Airtel_Jio_लूटबंदकरो ट्रेंड कर रहा हैं लोग तरह तरह के Memes बना कर शेयर कर रहे हैं आइये देखते हैं
यदि आप एयरटेल(airtel) के ग्राहक हैं तो अब आपको कम से कम 79 रुपये का रिचार्ज कराना होगा जो कि पहले 49 रुपये का था। 79 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 64 रुपये का टॉकटाइम(talktime) मिलेगा और 1 पैसे/सेकेंड की दर से कॉलिंग की जा सकेगी। इसके अलावा इस प्लान में 200MB डाटा मिलेगा और वैधता 28 दिनों की होगी। इस प्लान से एयरटेल के एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) में इजाफा होने की उम्मीद है।
बता दें कि पिछले महीने ही एयरटेल ने अपने प्री-पेड(pre-paid) प्लान में एक और नए प्लान को जोड़ा है। Airtel ने अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए 456 रुपये का एक प्लान लॉन्च किया है जिसकी वैधता 60 दिनों की है। एयरटेल के इस प्लान में 50 जीबी डाटा मिलता है।
इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। Airtel के इस प्लान में हर रोज 100 SMS भी मिलेंगे। एयरटेल के इस 456 रुपये वाले प्लान का मुकाबला जियो के 447 रुपये वाले प्लान से होगा। इस प्लान के साथ ग्राहकों को अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन, Airtel Xstream प्रीमियम और Wynk म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा।
FOR MORE DAILY NEWS UPDATE , FOLLOW 7cnews ON FACEBOOK AND TWITTER