20 हजार वाला OnePlus 5G स्मार्टफोन मात्र 1,399 रुपये में खरीदने का मौका, जाने Amazon का ऑफर
OnePlus ने भारत में OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को बीते साल लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन अब अपने लॉन्च प्राइस से सस्ते में मिल रहा है। जी हां ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर Amazon Great Republic Day Sale चल रही है। इस दौरान OnePlus का यह स्मार्टफोन डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के बाद बेहद सस्ते दामों में मिल सकता है। यहां हम आपको वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G पर ऑफर
ऑफर की बात करें तो Amazon Great Republic Day Sale में OnePlus Nord CE 2 के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि यह स्मार्टफोन भारत में 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं एक्सचेंज ऑफर के जरिए ग्राहक इस फोन को 17,600 रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकता है। अमेजन सेल में यह फोन 908 रुपये प्रति माह ईएमआई पर सस्ते में खरीदा जा सकता है। अगर एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो प्रभावी कीमत 1,399 रुपये तक हो सकती है। हालांकि एक्सचेंज ऑफर का लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले डिवाइस की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है जो कि कम और ज्यादा हो सकता है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 6.59 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2412 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड OxygenOS 12.1 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 695 SoC प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/1.7 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
सेंसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, मैग्नोटमीटर सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 164.3mm, चौड़ाई 75.6mm, मोटाई 8.5mm और वजन 195 ग्राम है।