FEATUREDNewsजरूर पढ़ेजुर्म

एमिटी यूनिवर्सिटी की छात्रा ने मामूली कहासुनी में छात्रों को पिटवाया, कई गंभीर, एक की हालत नाजुक

छोटे से पार्किंग व‍िवाद के बाद शुरू हुआ मामला कब खूनी खेल में बदल गया, पता ही नहीं चला। मंगलवार को नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) ट्व‍िटर पर ट्रेंड करता रहा। दरअसल बीती 28 तारीख को एमिटी यूनिवर्सिटी के नोएडा सेक्टर 125 स्थित कैंपस में पार्किंग विवाद को लेकर दो छात्रों हर्ष यादव और माधव चौधरी का एक लड़की से व‍िवाद हो गया। उसके बाद लड़की के साथ‍ियों ने दोनों छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। दोनों ही छात्र यूनिवर्सिटी में बीए (पॉलिटिकल साइंस) के छात्र हैं।

इस घटना में एक छात्रा ने अपने कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। यहाँ तक उस छात्रा ने अपने कुछ पुरुष साथियों के साथ मिलकर कॉलेज कैंपस में क्लास रूम के अंदर घुस कर मारपीट भी की थी जिसमे कई छात्रों और छात्राओं को गंभीर चोट आयी है।

गंभीर रूप से घायल होने के बाद तीन छात्र जब पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे तो वहां पहुंच कर उन्हें जो पता चला उसे जानकर वे हैरान हो गए है। मारपीट करने वाली छात्राओं ने उन छात्रों के साथ मारपीट करने से पहले ही नोएडा पुलिस में FIR दर्ज करवा दी थी।

विवाद पार्किंग से शुरू हुआ और फिर मारपीट में बदल गया। 28 अगस्त को एमिटी यूनिवर्सिटी के दोनों छात्र दोपहर करीब ढाई बजे i20 कार से यूनिवर्सिटी आ रहे थे। वह जिस यूनिवर्सिटी गेट से एंट्री कर रहे थे वहीं पर एक एंडेवर गाड़ी लगी हुई थी। उस गाड़ी में दो लड़कियां बैठी हुई थीं। दोनों लड़कों ने गार्ड से गुजारिश की वो एंडेवर गाड़ी को हटवा दें लेकिन लड़कियों ने गाड़ी नहीं हटाई। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस हुई।

विवाद पार्किंग से शुरू हुआ और फिर मारपीट में बदल गया। 28 अगस्त को एमिटी यूनिवर्सिटी के दोनों छात्र दोपहर करीब ढाई बजे i20 कार से यूनिवर्सिटी आ रहे थे। वह जिस यूनिवर्सिटी गेट से एंट्री कर रहे थे वहीं पर एक एंडेवर गाड़ी लगी हुई थी। उस गाड़ी में दो लड़कियां बैठी हुई थीं। दोनों लड़कों ने गार्ड से गुजारिश की वो एंडेवर गाड़ी को हटवा दें लेकिन लड़कियों ने गाड़ी नहीं हटाई। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस हुई।

जानकारी के मुताबिक इसमें कुछ शिक्षकों को भी चोट आईं। मारपीट के बाद लड़के भाग गए। इसके बाद हर्ष और माधव यह देखने बाहर आ गए कि पुलिस आई है या नहीं तो उन्हें फिर लड़कों के झुंड ने घेर लिया। उन्हें रॉड और पत्थरों से पीटा गया। दोनों को बेहद गंभीर चोटें लगी हैं।

मामले में FIR लिखा दी गई है वहीं लड़कियों की तरफ से भी एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसमें इन लड़कियों का आरोप है कि उनके साथ छेड़छाड़ की गई। पुलिस का कहना है कि हमारे पास दो क्रॉस एफआईआर आई हैं। हम सीसीटीवी फुटेज के जरिए घटना की सच्चाई जानने कोशिश कर रहे हैं।

Donate 7c News

हम पूरी तरह विज्ञापन से मुक्त हैं. इसलिए हमें आपके सहयोग की जरूरत है.

7c न्यूज़ की पत्रकारिता के भविष्य के लिए आपका समर्थन महत्वपूर्ण है। अगर आप भी एक तथ्यात्मक, ईमानदार रिपोर्टिंग को महत्वपूर्ण समझते है तो हमारा समर्थन जरूर करे

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button