News

CM केजरीवाल की कोरोना टेस्टरिपोर्ट आई सामने, जानिए पॉजिटिव या नेगेटिव

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) की कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव (Covid-19 Test Negative) आई है. मंगलवार को उनकी रिपोर्ट आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली.

इससे पहले रविवार शाम को केजरीवाल की तबियत खराब हुई थी और उन्हें गले में समस्या के साथ ही हल्के बुखार की भी शिकायत थी. सोमवार को ये खबर आई थी, जिसके बाद मंगलवार को उनका कोरोना टेस्ट किया गया था.

इस दौरान सीएम केजरीवाल ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था. हालांकि, इस बीच वह ट्वीटर पर सक्रिय रहे.

मंगलवार को ही लिया गया था सैंपल

इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल का कोरोना टेस्ट करने के लिए सैंपल मंलगवार को ही लिया गया था. सूत्रों के अनुसार सीएम की तबियत ‌स्थिर बताई जा रही है. सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ने की बात सामने आई थी.

उन्हें बुखार और गले में खराश की शिकायत है. इस वजह से उन्‍होंने दोपहर में होने वाली मीटिंग भी कैंसिल कर दी थी. उन्‍होंने खुद को आइसोलेट भी कर लिया है. वहीं, डॉक्‍टरों ने उन्हें COVID-19 टेस्‍ट कराने की सलाह दी थी.

जानकारी के मुताबिक, सीएम केजरीवाल को रविवार से ही हल्‍के बुखार की शिकायत है.

Donate 7c News

हम पूरी तरह विज्ञापन से मुक्त हैं. इसलिए हमें आपके सहयोग की जरूरत है.

7c न्यूज़ की पत्रकारिता के भविष्य के लिए आपका समर्थन महत्वपूर्ण है। अगर आप भी एक तथ्यात्मक, ईमानदार रिपोर्टिंग को महत्वपूर्ण समझते है तो हमारा समर्थन जरूर करे

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button