Odisha में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के भी चुनाव चल रहे हैं. और दोनों के ही रिज़ल्ट 23 को आने हैं. लेकिन इससे कुछ ही घंटे पहले यानी 22 की रात वहां की अस्का एसेंबली से कांग्रेस उम्मीदवार मनोज जेना के ऊपर हमले की दुखद खबर आ गई है. अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है. हमला बहुत ही घातक था. पहले मनोज को गोली मारी गई फिर उनके गले पर धारदार हथियार से वार किया गया.
पहले उन्हें बेरहामपुर के ही लोकल अस्पताल में उपचार दिया जा रहा था, लेकिन फिर उनकी हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़े: सपना चौधरी ने इस Song पर किया हॉट डांस, Video viral
उनके जीवन पर अब भी खतरा बना हुआ बताया जा रहा है. छः लोगों ने घेरकर उनपर हमला किया. तब उनके एक साथी अनिल कुमार भी उनके साथ थे. उन्हें भी चोट आई है. अनिल के एक गोली हाथ में लगी है.
हमला करने के बाद हमलावर भाग निकले. मनोज बाइक में बैठकर जा रहे थे, उन्हें पीछे उनके मित्र अनिल थे. 2 से तीन बाइक्स ने उन्हें घेर लिया, ये हमलावरों की बाइक थीं. लेटेस्ट अपडेट ये है कि पुलिस ने हमलावरों को ढूंढने के लिए 2 टीम लगा दी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें