पटना: बिहार में ‘चमकी बुखार’ का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और मौत का आंकड़ा भी रुक नहीं रहा है. शुक्रवार सुबह तक पूरे राज्य में इस बीमारी की वजह से मरने वालों की संख्या 140 हो गई है. जबकि सिर्फ मुज्जफरपुर में मरने वालों का आंकड़ा 122 है. बीते कुछ दिनों से लगातार इस बीमारी का कहर बढ़ रहा है, जिसके कारण राज्य की नीतीश कुमार सरकार हर किसी के निशाने पर है.
‘क्या डबल इंजन सरकार के दोनों जुगाड़ू इंजनों में बीमार बच्चों को इलाज के लिए पटना तक लाने का माद्दा नहीं है?’ बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार तब भी चुप थे, जब मुजफ्फरपुर में सत्ता के संरक्षण में बलात्कार किया गया और आज भी चुप है जब सरकार की लापरवाही से बच्चें असमय मौत के मुंह में समाते जा रहे हैं. राबड़ी देवी ने ट्वीट कर नीतीश सरकार से पूछा है कि सरकार बताए 14 वर्ष में कितने बच्चें इनकी लापरवाही, भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था की भेंट चढ़े है? 500 करोड़ के सुशासनी विज्ञापन देने से अच्छा होता अगर दवा और बेड का इंतज़ाम करते.
क्या डबल इंजन सरकार के दोनों जुगाड़ू इंजनों में बीमार बच्चों को इलाज के लिए पटना तक लाने का माद्दा नहीं है?
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) June 19, 2019
सरकार बताए 14 वर्ष में कितने बच्चें इनकी लापरवाही,भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था की भेंट चढ़े है? 500 करोड़ के सुशासनी विज्ञापन देने से अच्छा होता अगर दवा और बेड का इंतज़ाम करते
यह भी पढ़े: Loksabha Election में हारी कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव में भी लगा झटका!
इससे पहले 18 जून को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट कर नीतीश सरकार और प्रधानमंत्री से सवाल किया था कि क्या 14 वर्ष से राज कर रहे मुख्यमंत्री की हज़ारों बच्चों की मौत पर कोई जवाबदेही नहीं? कहां है ग़रीबों के लिए 5 लाख तक के मुफ़्त इलाज की प्रधानमंत्री की आयुष्मान योजना? राबड़ी देवी का कहना है कि वह इस नाज़ुक समय में राजनीति नहीं करना चाहती लेकिन ग़रीब बच्चों का समुचित इलाज करना सरकार का धर्म और दायित्व है.
क्या 14 वर्ष से राज कर रहे मुख्यमंत्री की हज़ारों बच्चों की मौत पर कोई जवाबदेही नहीं?कहाँ है ग़रीबों के लिए 5 लाख तक के मुफ़्त इलाज की प्रधानमंत्री की आयुष्मान योजना?
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) June 18, 2019
हम इस नाज़ुक समय में राजनीति नहीं करना चाहते लेकिन ग़रीब बच्चों का समुचित इलाज करना सरकार का धर्म और दायित्व है।
बिहार में बीजेपी के साथ गठबंधन की सरकार है और केंद्र में बीजेपी की सरकार है. चुनावी सभा में पीएम मोदी ने भी कहा था कि डबल इंजन की सरकार होती तो राज्य की जनता को डबल फायदे होंगे. इसी पर तंज कसते हुए राबड़ी देवी ने कहा, ”बिहार में डबल इंजन की सरकार है. इतनी मौतों के बाद अब केंद्र और प्रदेश के मंत्री क्या नृत्य करने चार्टर फ़्लाइट्स से मुज़फ़्फ़रपुर जा रहे है? जब अस्पताल के दवाखानों में दवा की जगह कफ़न रखे है, डॉक्टर नहीं है तो क्यों नहीं बीमार बच्चों को Air-Ambulance से दिल्ली ले जाते?
बिहार में डबल इंजन की सरकार है। इतनी मौतों के बाद अब केंद्र और प्रदेश के मंत्री क्या नृत्य करने चार्टर फ़्लाइट्स से मुज़फ़्फ़रपुर जा रहे है? जब अस्पताल के दवाखानों में दवा की जगह कफ़न रखे है, डॉक्टर नहीं है तो क्यों नहीं बीमार बच्चों को Air-Ambulance से दिल्ली ले जाते?
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) June 18, 2019
राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में चमकी बुखार के बहाने मासूम बच्चों की हत्या की गई. एनडीए सरकार की घोर लापरवाही, कुव्यवस्था, असंवेदनशील और अमानवीय अप्रोच से इन बच्चों की हत्या की गई
एनडीए सरकार की घोर लापरवाही, कुव्यवस्था सीएम की महामारी को लेकर अनुत्तरदायी, असंवेदनशील और अमानवीय अप्रोच, लचर व भ्रष्ट व्यवस्था, स्वास्थ्य मंत्री के ग़ैर-ज़िम्मेदाराना व्यवहार एवं भ्रष्ट आचरण के कारण ग़रीबों के 1000 से ज़्यादा मासूम बच्चों की चमकी बुखार के बहाने हत्या की गयी है।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) June 18, 2019
ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें