BollywoodFEATUREDNewsजरूर पढ़ेबड़ी खबरभारतमनोरंजन
Trending

नहीं रहे शोले के ‘सूरमा भोपाली’, 81 की उम्र में निधन

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जगदीप जाफरी (Jagdeep Jafri) ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने बुधवार को 81 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. जावेद जाफरी के पिता और मशहूर कॉमेडी एक्टर जगदीप जाफरी का फिल्म शोले में ‘सूरमा भोपाली’ (Surma Bhopali) के किरदार को कोई नहीं भूल सकता है. उनका जन्म 29 मार्च 1939 को हुआ था. जगदीप ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. वे साल 1975 में आई मशहूर फिल्म शोले में सूरमा भोपाली के किरदार से काफी चर्चा बटोरने में कामयाब रहे थे.

इसके अलावा फिल्म ‘पुराना मंदिर’ में मच्छर के किरदार और फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में सलमान खान के पिता के रोल में भी उन्होंने दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन किया था. उन्होंने एक फिल्म का निर्देशन किया था जिसका नाम सूरमा भोपाली था. इस फिल्म में लीड किरदार भी उन्होंने खुद निभाया था.

पिछले तीन महीनों में बॉलीवुड की पांच हस्तियों ने कहा दुनिया को अलविदा

फिल्म ‘हम पंछी एक डाल के’ में उनके काम को लोगों ने काफी सराहा था और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भी जगदीप की तारीफ की थी. जगदीप के बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी भी एंटरटेन्मेन्ट इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं.

गौरतलब है कि पिछले तीन महीनों में बॉलीवुड के पांच बड़ी हस्तियां इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. अप्रैल महीने में इरफान खान (Irfan Khan) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने प्राण त्याग दिए थे. इसके बाद जून के महीने में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने आत्महत्या की थी वही इसी महीने कुछ दिनों पहले सरोज खान (Saroj Khan) का निधन हो गया था.

Donate 7c News

हम पूरी तरह विज्ञापन से मुक्त हैं. इसलिए हमें आपके सहयोग की जरूरत है.

7c न्यूज़ की पत्रकारिता के भविष्य के लिए आपका समर्थन महत्वपूर्ण है। अगर आप भी एक तथ्यात्मक, ईमानदार रिपोर्टिंग को महत्वपूर्ण समझते है तो हमारा समर्थन जरूर करे

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button