FEATUREDNewsएशियाजरूर पढ़ेबड़ी खबरविदेशहेल्थ

बाज नहीं आ रहा चीन, फिर खुली मीट शॉप्स, बिकने लगा, चमगादड़ कुत्ते, बिल्ली का मांस…

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। भारत में 1000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं। वहीं 27 लोगों की मौत की पुष्टि भी हो चुकी है। जहाँ एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से संघर्ष कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर चीन ने एक बार फिर मीट शॉप्स को सुचरित रुप से खुल दिया है।

अंग्रेजी अखबार, डेली मेल में छापी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में एक बार फिर से चमगादड़ सहित अन्य जीवों की बिक्री कई मार्केट में शुरू हो गयी हैं। हालंकि अभी तक यह वैज्ञानिक तौर पर सिद्ध नहीं हो सका है कि चीन के वुहान (Wuhan) शहर में फैले और फिर दुनिया भर को अपनी चपेट में लेने वाले कोरोना वायरस, चमगादड़ (Bat) या अन्य जंगली पशु-पक्षियों के मांस से सेवन से फैला है या नहीं।

यह भी पढ़े

सरेआम बिक रहा मांस

छपी खबर के मुताबिक शनिवार को चीन में मीट बाजार खुलने की तस्‍वीरें सामने आई हैं। खबर के मुताबिक कोराना वायरस संक्रमण पर अंकुश लगाने को लेकर चीन में जश्‍न जैसा माहौल दिख रहा है। डेलीमेल की रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि चीन के विभिन्‍न इलाकों में मीट बाजार दोबारा खुलने लगे हैं। इनमें चमगादड़, कुत्‍ते, बिल्‍ली जैसे जानवरों को मारकर फिर बेचा जाने लगा है। 

wuhan
पिंजरे में कैद बिल्लियाँ, Pic Credit: Dailymail

देखा गया कुत्ते- बिल्लियों का भी मांस

खबर के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी चीन के गुइलिन शहर के मीट बाजार में लोग खरीदारी के लिए हजारों की संख्‍या में पहुंच रहे हैं। यहां विभिन्‍न जानवरों को पिंजरे में बंद देखा गया है। यहां शनिवार को लोगों के लिए कुत्‍ते और बिल्लियों को मांस भी बिकते देखा गया। चीन में हजारों वर्षों से खाने और दवाओं को बनाने के लिए जिंदा जानवरों का इस्‍तेमाल किया जाता रहा है। यही वजह कि दुनियाभर से सांप, कछुए, भालू, जिंदा जानवरों की चीन में तस्‍करी भी होती है। कोरोना वायरस फैलने के बाद चीनी प्रशासन ने वुहान के मार्केट में छापा मारा था और 40 हजार जानवरों को पकड़ा था। इसमें सांप, कुत्‍ते, खरगोश, घड़‍ियाल, गधे आदि शामिल थे।

wuhan
जानवरो से बनी दवाओं की बिक्री Pic CreditDailymail

ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्‍लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और Telegram पर जुड़ें

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button