BJP कार्यकर्ताओं के बीच गुरुवार को Rajasthan में अजमेर के मसूदा में कुछ ऐसा हुआ कि वह आपस में ही भिड़ गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देश की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी के उम्मीदवार भागीरथ चौधरी, पूर्व विधायक के पति भंवर सिंह पलाड़ा और हाल ही में बीजेपी का हिस्सा बने नवीन शर्मा एक साथ कार्यक्रम में मौजूद थे।
यह भी पढ़े: Congress vs BJP: दोनों पार्टियों के घोषणापत्रो में है ये 4 बड़े अंतर..
विवाद क्यों हुआ और मारपीट का कारण क्या रहा ये अभी तक साफ़ नहीं है लेकिन स्तरों के अनुसार मंच पर पहले बोलने को लेकर यह विवाद हुआ। विवाद के बाद बीजेपी उम्मीदवार भागीरथ नाराज होकर वहां से चले गए। मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष कालू लाल गुज्जर जांच का आश्वासन दिया है और कहा है की इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी।
#WATCH Rajasthan: Two groups of Bharatiya Janata Party (BJP) workers clash during a rally in Masuda, Ajmer. (11/4/19) pic.twitter.com/AMrJXTKlbg
— ANI (@ANI) April 12, 2019
मारपीट के बीच कुछ नेताओं ने बीच बचाव किया जिसके बाद मामला शांत हो सका। बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुए इस बवाल के बाद आयोजित सभा को भी स्थगित करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक साथ एक ही क्षेत्र के तीन नेता इकट्ठा होना और मंच पर एक दूसरे से माइक खींचते नजर आना विवाद की वजह रहा।
ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें