मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के निवास स्थान पर आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) के विधायकों की बैठक हुई. इसके बाद सभी विधायक महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की समाधि राजघाट पहुंचे.वहां अरविंज केजरीवाल ने कहा कि अभी हम लोगों ने गांधी जी से प्रार्थना की कि देश में शांति हो. उन्होंने कहा कि इस समय देश के अंदर सरकार गिराने का माहौल चल रहा है.
अरविंद केजरीवाल ने राजघाट पर क्या कहा
उन्होंने कहा कि दिल्ली में शराब घोटाले की बात कही जा रही है, लेकिन बीजेपी को घोटाले के बारे में पता ही नहीं है. वो सब बकवास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि घोटाला आपरेशन घोटाला है. अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बीजेपी ने 800 करोड़ रुपये रखे हैं. उन्होंने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के ऊपर दर्ज एफआईआर को को झूठा एफआईआर बताया.
यह भी पढ़े: Bihar में टूटी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी, पांच में से चार विधायक RJD में होंगे शामिल
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि सीबीआई को मनीष सिसोदिया के घर छापे के दौरान कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि सीबीआई छापे के अगले ही दिन मनीष सिसोदिया के पास मैसेज आया कि सिसोदिया जी आप साथ आ जाओ. आपको मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा, लेकिन मनीष सिसोदिया ने सीएम का पद ठुकरा दिया.
आप के प्रवक्ता ने क्या दावा किया
उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के विधायक को पार्टी तोड़कर बीजेपी में शामिल होने के लिए 20-20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था.उन्होंने कहा कि उनके 40 विधायकों को तोड़ने का ऑफर दिया गया.लेकिन आप का एक भी विधायक नहीं टूटा.
इससे पहले आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज में आरोप लगाया था बीजेपी के नेता और प्रवक्ता गलतबयानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि पटपड़गंज में बुधवार को हुई सभा में आबकारी नीति में डेढ़ लाख करोड़ के घोटाले की बात कही गई.वहीं मनोज तिवारी ने आठ हजार करोड़ रुपये के घोटाले की बात कही.एक दूसरा प्रवक्ता ने 10 हजार करोड़ का घोटाला बताया है. वहीं शहजाद पूनेवाला कहते हैं कि 144 करोड़ का घोटाला हुआ है.उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दो दिन पहले उनके साथ एक टीवी डिबेट में इसे 30 करोड़ रुपये का घोटाला बताया. उन्होंने दावा किया कि सीबीआई की एफआईआर में एक करोड़ रुपये के घोटाले की बात कही गई है.