बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंकने की घटना के महज़ दो दिन बाद यानी आज गुजरात कांग्रेस के नेता Hardik Patel को एक शख्श ने मंच पे चांटा मारा है। बताया जा रहा है कि यह घटना सुरेंद्र नगर के बढवान में हुई। यहां पर मौजूद लोगों ने चांटा मारने वाले शख्स की बुरी तरह से पिटाई की और पुलिस ने उसे बड़ी मुश्किल से बचाया।
हार्दिक पटेल को चांटा मारने का वीडिया भी सामने आया है। वीडियो में हार्दिक पटेल रैली को संबोधित करते नज़र आ रहे हैं, तभी एक शख्स आया और हार्दिक पटेल को चांटा मारने लगे। इस दौरान मंच पर मौजूद लोगों ने शख्स को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी। लोगों ने शख्स के कपड़े फाड़ दिए।
#WATCH Congress leader Hardik Patel slapped during a rally in Surendranagar,Gujarat pic.twitter.com/VqhJVJ7Xc4
— ANI (@ANI) April 19, 2019
मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह शख्स को बचाया और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चांटा मारने वाले शख्स की हालात काफी गंभीर है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। चांटा पड़ने के बाद हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी वाले चाहते हैं कि मुझे मार दिया जाए। ये लोग हमले करवा रहे है, लेकिन हम चुप नही रहेंगे।
कौन हैं Hardik Patel?
हार्दिक पटेल गुजरात में पटीदार आंदोलन के बड़े युवा नेता हैं और वह हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं। पाटीदार समुदाय ओबीसी श्रेणी के तहत सरकारी नौकरी और शिक्षा में आरक्षण चाहते हैं। हार्दिक पटेल का जन्म 20 जुलाई 1993 में चन्दन नगरी गुजरात में हुआ था। हार्दिक साल 2011 में सरदार पटेल समूह से जुड़े थे। इसके बाद हार्दिक ने साल 2015 में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति का निर्माण किया था, जिसका लक्ष्य अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल होना था।
ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें