Newsजरूर पढ़ेबड़ी खबरभारत

Delhi Assembly Election: कांग्रेस को झटका, इन बड़े नेताओं ने थामा AAP का झाड़ू

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस (Congress) के चार नेताओं ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का दामन थाम लिया। आप (AAP) की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) के दौरान इसकी घोषणा की गई।

जानकारी के अनुसार आप (AAP) में शामिल होने वाले नेताओं में राम सिंह नेताजी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा के साथ ही दीपू चौधरी और जय भगवान हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी मौजूद थे। इस दलबदल को कांग्रेस के लिए बड़े नुकसान के तौर पर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि राम सिंह बदरपुर सीट से विधायक रह चुके हैं और महाबल मिश्रा द्वारका से विधायक और पश्चिम दिल्ली से सांसद भी रह चुके हैं।

14 जनवरी को जारी कर सकते हैं AAP और Congres सूची

वहीं सूत्रों के अनुसार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अब दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों का जल्द ही फैसला कर सकते हैं। बताया जारहा है कि आप और कांग्रेस दोनों ही अपनी पहली सूची 14 जनवरी को जारी कर सकते हैं।

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button