FEATUREDNewsबड़ी खबरभारत

क्या 14 अप्रैल के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन? सरकार की तरफ से आया यह जवाब….

कोरोना संकट (Coronavirus) को देखते हुए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lock down) लगाया गया है जो आगामी 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। इस लॉकडाउन के चलते लोगो को कई तरह कि परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में यह सवाल उठना लाज़मी है कि क्या 14 के बाद भी यह लॉकडाउन (lockdown) जारी रहेगा या नहीं।

Lock down कब खुलेगा

आपको बता दें कि लॉकडाउन को ले कर अब सरकार की तरफ से रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। गौरतलब है कि कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javedkar) से इस बात पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब दिया। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हम हर मिनट दुनिया की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। राष्ट्रहित में निर्णय लिया जाएगा। सही समय आने पर इस बारे में फैसला लिया जाएगा और आपलोगों को जानकारी दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों के कई समूह स्थिति का आंकलन कर रहे हैं। बता दें कि कैबिनेट बैठक में कई फैसले लिए गए जिसकी जानकारी प्रकाश जावड़ेकर ने दी।

यह भी पढ़े

बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि देश में जारी कोरोना संकट को देखते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सभी सांसदो के वेतन कि एक साल 30% तक कटौती कर दी गयी है। इसके अलावा सांसद निधि भी 2 साल के लिए टाल दी गई है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सांसद निधि का पैसा भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किया जाएगा। जावड़ेकर ने बताया कि 1 अप्रैल 2020 से यह फैसला लागू होगा।

Coronavirus संक्रमित लोगो की संख्या

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4000 के पार हो गई है। रविवार से अब तक 693 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4067 हो गई है। संक्रमित लोगों में से 1445 लोग तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) से संबंधित हैं। मंत्रालय की ओर से बताया गया कि पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत मामले सामने आए हैं।


ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्‍लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और Telegram पर जुड़ें

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button