NewsFEATUREDजरूर पढ़े

Corona New Guidelines: दिल्ली में लागू हुआ वीकेंड कर्फ्यू, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

Corona New Guidelines: दिल्ली में बीते कई दिनों से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यही नहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने तो यहां तक कहा कि बीते दो दिनों में दिल्ली में कोरोना के जितने मामले आए उसमें से 84 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के हैं। वहीं मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी जानकारी दी कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं और होम आईसोलेट हैं। ऐसे में आज दिल्ली आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक की गई जिसमें कई तरह के फैसले लिए गए हैं, जिसमें वीकेंड कर्फ्यू भी एक बड़ा निर्णय है। जानिए दिल्ली में अब कौन से नए प्रतिबंध लागू हुए हैं और इसके तहत राजधानी में क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा…

  • वीकेंड कर्फ्यू शनिवार और रविवार को रहेगा।
  • वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में पूरी तरह से लॉकडाउन जैसा माहौल रहेगा। कोई अपने घर से नहीं निकल सकेगा।
  • सरकारी दफ्तरों में अनिवार्य सेवाएं छोड़कर सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे।
  • निजी कंपनियों में भी 50 फीसदी कर्मचारी ही दफ्तर से काम कर सकेंगे, बाकी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे।
  • बसें और मेट्रो अपनी पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन सिर्फ उन्हीं यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा जिन्होंने मास्क लगाया हो।
  • धार्मिक स्थल: खुलने के बाद भी प्रवेश की इजाजत नहीं।
  • अंत्येष्ठि संस्कार: बीस लोग हो सकते हैं शामिल।
  • शादी समारोह: घर व कोर्ट रूम में होंगी, 20 लोग ही शामिल।
  • पार्क, गार्डेन व गोल्फ कोर्स: घूमने, दौड़ने का खेलने की ही इजाजत, नहीं हो सकेगी पिकनिक।
  • स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स व स्टेडियम: प्रशिक्षण कार्यों में ही होगा इस्तेमाल।
  • केंद्र सरकार के दफ्तर: केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार चलेंगे।
  • होटल व लॉज: सिर्फ कमरों में अतिथियों को ठहराने व उनके खानपान का ही होगी इजाजत, दूसरी सारी गतिविधियां रहेंगी बंद।
  • रेस्टोरेंट व बार: 50 फीसदी क्षमता पर सुबह आठ से रात 10 बजे के बीच रेस्टोरेंट और दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक बार।
  • साप्ताहिक बाजार: एमसीडी, एनडीएमसी, डीसीबी के सिर्फ एक जोन में एक दिन में लगेगी बाजार, आम दिनों की तुलना में 50 फीसदी वेंडर को ही रहेगी दुकान लगाने की इजाजत।
  • दुकान: सुबह 10 बजे से शाम आठ बजे के बीच सम-विषम फार्मूले से खुलेंगी दुकानें। शॉप नंबर के हिसाब से तय होगा दिन।

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button