दुनियाभर में तबाही मचा देने वाले कोरोना वायरस (Corona Virus) ने भारत में भी अपने पैर पसार लिए हैं। खबर लिखे जाने तक भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 1,017 हो चुकी है और अब तक कोरोना की वजह से 26 लोगों की मौत हुई है।
विशेषज्ञों की माने तो भारत अभी कोरोना के दूसरे चरण में है जिसे दूसरी स्टेज भी कह सकते है। लेकिन विशेषज्ञों का यह भी कहना है की भारत जल्द ही Corona Virus की तीसरी स्टेज में पहुंच सकता है, हालात की गंभीरता को मद्देनज़र रखते हुए भारत सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया है।
इस लॉकडाउन के दूसरे ही दिन मोदी सरकार ने राहत पैकेज (Relief package) का ऐलान किया था, लेकिन जिस तरह हर राहत पैकेज के लगभग हर योजना को अगले तीन महीने के लिए तैयार किया गया उससे इस बात की संभावनाओं को बल मिलने लगा है कि क्या इस लॉकडाउन (Lockdown) का संकट 21 दिनों से बड़ा होने वाला है।
कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते देश की वित्त मंत्री, निर्मला जी सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कोरोना वायरस के प्रकोप के खिलाफ सरकार द्वारा छेड़ी गयी जंग से प्रभावित गरीबो की परेशानिओ को देखते हुए 1,71,000 करोड़ के रहत पैकेज के रूप में प्रधान मंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा की।
साथ ही मनरेगा में मजदूरी करने वाले मजदूरों की मजदूरी बढ़कर 2000 रूपए कर दी गई है साथ ही किसानो, पेंशन धारी, गरीब विधवा, जनधन खाताधारी महिलाओ, उज्जवला योजना लाभाथिृयों सभी को राहत प्रदान करने की घोषणा कर चुके है इन सभी बातो पर गोर किया जाए तो यह हर चीज़ की तैयारी 3 महीने के लिए ही जा रही है।
क्या 21 दिनों से आगे बढ़ सकता है लॉकडाउन?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जब पहेली बार देश को कोरोना महामारी के मसले पर संबोधित किया था तो उस समय उन्होंने देशवासियों से दो-तीन हफ्ते मांगे थे। सम्बोधन के दौरान मोदी ने देशवासियों से जनता कर्फ्यू का भी अपील की थी। लेकिन जनता कर्फ्यू के बाद ही 24 मार्च को 21 दिन का महाकर्फ्यू लगा दिया गया।
अब जिस तरह राहत पैकेज में तीन महीने तक की राहतों का ऐलान किया जा रहा है, ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार अगले 3 महीनो के कर्फ्यू का भी एलान कर सकती है। बहरहाल 7c न्यूज़ की तरफ से ये बात स्पष्ट की जाती है कि, केंद्र सरकार ने इस बात की कोई भी उपचारिक पुष्टि नहीं की है।