FEATUREDNewsजरूर पढ़ेबड़ी खबरभारत
Trending

UP के 15 जिलों के कोरोना प्रभावित ये 104 इलाके आज रात से होंगे सील, यहां देखें पूरी लिस्ट…

UP Hotspot List: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने 15 जिलों में हॉटस्पॉट (Hot spot) के रूप में चिन्हित किए गए कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से अत्यधिक प्रभावित 104 क्षेत्रों को 15 अप्रैल तक सील करने का फैसला लिया है। यह आदेश आज रात से लागू हो जाएगा। राज्य में अभी तक कोरोना के 343 मरीज पाए गए हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा, “संबंधित जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बातचीत के आधार पर इन हॉटस्पॉट को चिन्हित किया गया है। इन जगहों पर केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी।”

उन्होंने कहा कि राज्य के अन्य क्षेत्रों में लॉकडाउन जारी रहेगा। अवस्थी ने स्पष्ट किया कि केवल हॉटस्पॉट को सील किया गया है ना कि पूरे जिले को। न्यूज़ वेबसाइट ZEE News की खबर के अँसुआर आपको बताते हैं कि इन 104 हॉटस्पॉट के बारे में सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं।

नोएडा के इलाको की सूची:

  • जिले में सबसे अधिक मरीज सेक्टर 137 और 135 में मिले हैं, इन दोनों को एक क्लस्टर के रूप में रखा जाएगा.
  • दादरी क्षेत्र के अच्छेजा और बिशनूली को सील किया जाएगा.
  • ग्रेटर नोएडा के तीसरे सेक्टर में स्थित ओमिक्रॉन और घोड़ी बछेड़ा गांव को मिलाकर एक क्लस्टर.
  • ग्रेटर नोएडा के अल्फा-1 और जीटा भी सील होंगे.
  • पतवाड़ी गांव और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-2 के लिए भी आदेश जारी.
  • गौड़ सिटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट.
  • नोएडा सेक्टर 37 और 27 एक क्लस्टर के रूप में सील होंगे.
  • सेक्टर 44, 50 और सेक्टर 100 मिलाकर एक क्लस्टर होगा.
  • सेक्टर 5 और आसपास के सेक्टर नौवां क्लस्टर होगा.
  • नोएडा सेक्टर 62 और आसपास के सेक्टर.
  • नोएडा सेक्टर 74 और 78 मिलाकर एक क्लस्टर.
  • सेक्टर 150 और आसपास के सेक्टर हैं.

गाजियाबाद के ये 13 इलाके होंगे: 

  • नंदग्राम निकट मस्जिद
  • सेवियर सोसाइटी, मोहन नगर
  • पसोंडा
  • वसुंधरा सेक्टर 2-बी
  • ऑक्सीहोम, भोपुरा
  • नाईपुरा लोनी
  • मसूरी
  • कोशांबी स्थित एक सोसाइटी
  • वैशाली सेक्टर छह
  • केडीपी सोसाइटी राजनगर एक्सटेंशन
  • बी-77-जी-5, शालीमार एक्सटेंशन टू
  • खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई
  • शिप्रा अपार्टमेंट

लखनऊ में 12 हॉटस्पॉट हैं, जो सील रहेंगे. 

  • डॉक्टर नाज़िया के घर के आसपास का इलाका विजय खंड.
  • कैफ़ अली आब्दी के घर के आसपास का इलाका इंदिरानगर।
  • डॉक्टर तौसीफ हैदर के घर के आसपास का इलाका अलीना एंक्लेव खुर्रम नगर. 
  • यश ठाकुर के घर के आसपास का इलाका विशालखण्ड आंशिक रूप से सील होगा.
  • मस्जिद अलीजान, सदर. 
  • मोहम्मदी मस्जिद अस्तबल, चारबाग. 
  • फूलबाग मस्जिद, कैसरबाग. 
  • मोहम्मदिया मस्जिद, मुजम्मिल नगर सहादतगंज. 
  • लाल मस्जिद ,आलमनगर तालकटोरा. 
  • नजरबाग मस्जिद ,कैसरबाग. 
  • खजूर वाली मस्जिद, त्रिवेणी नगर. 
  • अली हयात मस्जिद फैजुल्लागंज मड़ियाव. 
  • रजौली मस्जिद ,गुडंबा. 
  • गंगापुर
  • लोहता
  • मदनपुरा
  • बजरडीहा

सहारनपुर के 4 इलाके सील रहेंगे: 

  • सहारनपुर थाना
  • कुतुबशेर का मोहल्ला बकरिवाला
  • ढोलिखाल
  • जनकपुरी का महीपुरा थाना
  • चिलकाना का गांव दुमझेड़ा

बुलंदशहर के ये इलाके सील रहेंगे: 

  • बुलंदशहर सदर
  • सिकन्दराबाद
  • जहांगीराबाद कोतवाली

ध्यान दे 7c News सभी लोगो से निवेदन करता है कि आप घबराएं नहीं और न ही किराने व अन्य आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी करें। जरुरत का सामान प्रशासन आपके घर तक पहुंचाएगी सरकार का सहयोग करे और फेक न्यूज़ से बचे। 

 


ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्‍लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और Telegram पर जुड़ें

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button