चीन (China) में फैली महामारी कोराना वायरस (Corona virus) यानी Covid-19 के दो नए मामलों की भारत (India) में पुष्टि की गई है। बताया गया कि एक मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) का है जहां एक शख्स ने बीते दिनों इटली (Italy) की यात्रा की थी। वहीं दूसरा मामला तेलंगाना (Telangana) का है। तेलंगाना में कोरोना वायरस के मरीज ने बीते दिनों दुबई की यात्रा की थी।
चीन (China) से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस दुनियाभर में अब तक लगभग 88 हजार लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है जबकि तीन हजार से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस को कोविड-19 (Covid-19) नाम दिया है। इस घातक संक्रमण का पता पहली बार पिछले साल दिसंबर में चीन में चला था और यह अब तक 70 देशों में फैल चुका है। कोरोना वायरस 88,000 से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है, जिसमें से अकेले चीन में 80,000 से ज्यादा मामले हैं।
दिल्ली और तेलंगाना में पाये गए 1-1 मामले के बाद अब तक भारत में कोरोना वायरस के कुल पांच मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने रविवार को कहा कि सरकार को कोरोना वायरस के कारण मछुआरों समेत भारतीयों के ईरान में फंसे होने की रिपोर्ट मिली है और तेहरान में दूतावास इस मुद्दे पर स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है।
बचने के लिए करें ये 10 उपाय
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने प्रभावित इलाके लोगों को जो हिदायतें दी हैं, वो इस तरह है
- दिन में कई बार साबुन से हाथ धोएं।
- अपने हाथों से आंख, नाक और मुंह को बार-बार नहीं छुएं।
- अपनी और परिवार की इम्युनिटी को बरकरार रखने वाली चीजों का सेवन करें।
- खांसते और छींकते समय अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढंककर रखें।
- खांसी, बुखार और जुकाम के लक्षण होते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- सांस की किसी तकलीफ़ से संक्रमित मरीज़ों के क़रीब जाने से बचें। मास्क लगाएं।
- किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के फौरन बाद, पालतू या जंगली जानवरों से दूर रहने की सलाह भी दी गई है।
- कच्चा या अधपका मांस खाने से परहेज करें।
- नियमित रूप से साफ-सफाई का ध्यान रखें।
- अगर बुखार और खांसी हो तो यात्रा से परहेज करें।