दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) में धमरिक कार्यकर्म में इकठ्ठे हुए तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के लोगो को दिल्ली – NCR के अलग-अलग अस्पताल में क्वारंटाइन कर दिया गया है।
क्वारंटाइन किये जाने का ये कदम तब उठाया गया जब उनमे शामिल कुछ लोंगों की कोरोना से मौत होने की जानकारी मिली, जानकारी मिलने के बाद पूरे देश में हडकम्प मच गया और आनन फानन में पूरे देश में इनकी जांच होना शूरू हुई। कई जगह इनके लोग पकड़े गए जिन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।
तब्लीगी जमात के जिन लोगों को जांच के लिए अलग-अलग अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है वो डॉक्टर और नर्सों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। ऐसा ही मामला गाजियाबाद के MMG अस्पताल से सामने आया है जहाँ अस्पताल में इन लोंगों ने अश्लीलता की सभी हदें पार कर दी।
A complaint was received from the CMO that the nurses of MMG hospital have alleged that 6 coronavirus patients admitted at the hospital's isolation ward are misbehaving with them; We are at the spot for investigation of the matter: SP City #Ghaziabad https://t.co/Db8peJa602 pic.twitter.com/FJF4N1un5s
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 2, 2020
इस मामले में गाजियाबाद DM ने CMO गाजियाबाद द्वारा पुलिस को पत्र लिखने के बाद जांच का आदेश दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिकायत में क्या लिखा है?
”आपको सूचित किया जाता है कि हमारे अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में जो भी जमात से आए हुए मरीज भर्ती किए गए हैं वो बहुत ही अनुचित व्यवहार कर रहे हैं। बिना पैन्ट के वॉर्ड में घूम रहे हैं, स्टाफ को अश्लील इशारे कर रहे हैं, वार्ड में गंदे-गंदे गाने सुन रहे हैं, हमारे हाउसकिपिंग स्टाफ से बीड़ी और सिगरेट मांग रहे हैं, जब इन्हें दूर रहने को कहा जाता है तो साथ में बैठकर बातें करते हैं।”
तुगलकाबाद क्वारंटीन सेंटर में भी हंगामा
न्यूज़ चैंनले ABP न्यूज़ कि एक रिपोर्ट के अनुसार रेलवे ने अपने तुगलकाबाद स्टेशन के पास एक क्वॉरन्टीन सेंटर बनाया है जिसमें 167 तब्लीगी जमात के लोगों को रखा गया है। रिपोर्ट मिली है कि ये लोग मेडिकल और प्रबंधन अधिकारियों के साथ सहयोग भी नहीं कर रहे हैं। बुधवार को इन लोगों ने हंगामा भी किया और इसके साथ ही आरोप है कि इन लोगों ने मेडिकल स्टाफ के साथ बदसलूकी की, उन्हें गालियां दी और उनके चेहरे पर थूका।
CM योगी बोले- छोड़ेंगे नहीं
गाजियाबाद घटना की निंदा करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये ना कानून को मानेंगे, ना व्यवस्था को मानेंगे, ये मानवता के दुश्मन हैं, जो इन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किया है, वह जघन्य अपराध है, इन पर रासुका (एनएसए) लगाया जा रहा है, हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं।