FEATUREDNewsबड़ी खबरभारतविदेश
Trending

कोरोना के कहर के बीच Mecca Madina से आई बड़ी खबर, जानकर होगी हैरानी

कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब इसी बीच मुसलमानों की पवित्र स्थल माने जाने वाले मक्का मदीना (Mecca Madina) 24 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया है।

सऊदी अरब (Saudi Arabia) की सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए ने गृह मंत्रालय के हवाले से लिखा कि 24 घंटे का कर्फ्यू गुरुवार से शुरू होकर अगले नोटिस तक जारी रहेगा। इस कर्फ्यू के दौरान सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। सिर्फ किराना स्टोर, फार्मेसी, पेट्रोल स्टेशन और बैंक खुल रहेंगे।

यह भी पढ़े

पिछले हफ्ते ही सऊदी अधिकारियों ने राजधानी रियाद (Riyadh) के साथ साथ मक्का और मदीना में लोगों के जाने और वहां से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया था। आपको बता दे की सऊदी अधिकारी इस से पहले हज यात्रा की योजनाओं को रोकने के लिए कह चुके हैं।

सऊदी अरब की सरकार चाहती हैं कि जो भी मुसलमान इस साल हज के लिए आना चाहते हैं, वे कोरोना वायरस से फैली महामारी के बारे में अधिक स्पष्टता होने तक इंतजार करें।

क्यों जाते हैं Mecca Madina?

हर साल दुनिया भर से मुसलमान हज के लिए मक्का में इकट्ठा होते हैं। मार्च महीने में ही सऊदी अरब ने विदेश से आने वाले मुसलमानों पर रोक लगा दी थी। दुनिया भर से करीब 25 लाख लोग हर साल हज के लिए मक्का में इकट्ठा होते हैं।

हर मुसलमान के लिए जीवन में हज करना फर्ज है। हज यात्रा सऊदी सरकार के लिए आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत भी है। मुसलमानों का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन जुलाई के अंत में शुरू होने वाला है, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने से कोरोना वायरस बड़े पैमाने फैलने के आदेश है, लिहाज़ा सऊदी अरब पहले ही साल भर होने वाले उमरा पर रोक लगा चुका है।

अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों की आवाजाही पर लगाई रोक।

पिछले हफ्ते ही सऊदी ने मक्का और मदीना समेत कई बड़े शहरों में प्रवेश और निकासी पर प्रतिबंध लगा दिया था। सरकारी आंकड़ों की माने तो सऊदी अरब में अब तक कोरोना वायरस के कारण 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,563 लोग वायरस से संक्रमित हैं।


ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्‍लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और Telegram पर जुड़ें

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button