FEATUREDNewsजरूर पढ़ेबड़ी खबरभारतवीडियोहेल्थ
Trending

अस्पताल में शवों के बीच कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज, देखिए VIDEO

देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से कोहराम मचा हुआ है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में अब तक कोविड-19 (Covid-19) के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. मुंबई (Mumbai) में इस घातक महामारी की भयानक स्थिति के बीच हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है.

ये वीडियो मुंबई के सायन अस्पताल (Sion Hospital) का है, जहां वॉर्ड में मरीजों के बीच शव रखे हुए हैं. इस वीडियो में दिख रहा है कि अस्पताल के बिस्तर पर मरीज लेटे हुए हैं उनके बीच ही काले प्लास्टिक के बैग में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के शव रखे हुए हैं.

वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि किस तरह काले रंग के प्लास्टिक बैग के अंदर शव रखे हुए हैं, वहीं कुछ के ऊपर कंबल ढका हुआ है. ये सभी शव वहीं रखे हैं जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि मोर्चरी में जगह न होने के चलते जहां मरीज की मौत हुई है वहीं पर शव रख दिया गया है. बता दें इस समय देश में महाराष्ट्र और महाराष्ट्र में भी मुंबई में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 17 हजार के करीब केस सामने आए हैं और 651 लोगों की मौत हुई है. वहीं मुंबई में संक्रमितों की संख्या दस हजार से भी ज्यादा हो गई है.

इस मामले में सायन अस्पताल के डीन प्रमोद इंगले ने कहा कि कोविड-19 से जान गंवाने वालों के शव उनके परिजनलेने से हिचक रहे थे. इंगले ने PTI को बताया, “यही कारण है कि शवों को वहां रखा गया था. अब हमने शवों को हटा दिया है और मामले की जांच कर रहे हैं.” इन शवों को मोर्चरी में क्यों नहीं शिफ्ट किया गया, इस सवाल पर डॉ. इंगले ने कहा, ”अस्पताल की मोर्चरी में 15 स्लॉट हैं जिनमें से 11 पहले से ही भरे हुए हैं. अगर हम सभी शवों को मोर्चरी (शवगृह) में शिफ्ट कर देंगे तो उन शवों के लिए समस्या होगी.

जो लोग COVID-19 के अलावा अन्य कारणों से मारे गए. ” अस्पताल के अधिकारियों ने मामले में सफाई देते हुए बताया कि वीडियो को तब फिल्माया गया था जब वे शवों को स्थानांतरित करने के लिए परिवारों की सहमति का इंतजार कर रहे थे. वैसे उन्होंने कहा कि एक बार एक ‘बॉडी बैग’ में पैक होने के बाद, “संक्रमण” फैलने गुंजाइश नहीं होती.

हालांकि इस स्‍पष्‍टीकरण के बावजूद मरीजों के बीच खौफ कम नहीं हो पा रहा. गौरतलब है कि भारत में कोरोनोवायरस के सबसे अधिक मामले महाराष्‍ट्र में ही हैं. यहां कोरोना के केसों की संख्‍या 16,800 के करीब पहुंच चुकी है. मुंबई की बात करें तो यहां कोरोना के केस 10 हजार के पार पहुंच गए हैं.


ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्‍लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और Telegram पर जुड़ें

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button