दिल्ली: BJP को झटका, 4 बार विधायक रह चुके इस बड़े नेता ने थामा AAP का झाड़ू
Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। हरिनगर (Hari Nagar) सीट से चार बार विधायक रह चुके हरशरण सिंह बल्ली (Harsharan Singh Balli) आज आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी मौजूद थे। उन्होंने ट्वीट (Tweet) कर भी हरशरण सिंह बल्ली का स्वागत किया।
दिल्ली विधानसभा में चार बार विधायक रह चुके दिल्ली के वरिष्ठ नेता हरशरण सिंह बल्ली जी का आम आदमी पार्टी में तहेदिल से स्वागत है। pic.twitter.com/SV4aJWthUc
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 25, 2020
केजरीवाल ने कहा, ”दिल्ली विधानसभा में चार बार विधायक रह चुके दिल्ली के वरिष्ठ नेता हरशरण सिंह बल्ली जी का आम आदमी पार्टी में तहेदिल से स्वागत है।”
हरिशरण सिंह बल्ली के आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल होने से हरिनगर से बीजेपी उम्मीदवार तेजेन्द्रपाल बग्गा (Tejendrapal Bagga) के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। इस सीट से आप ने राजकुमारी ढिल्लों (Rajkumari Dhillon) को और कांग्रेस ने सुरेंदर सेठी (Surender Sethi) को उम्मीदवार बनाया है। दिल्ली में आठ फरवरी को वोट डाले जाएंगे।