FEATUREDNewsजरूर पढ़ेजुर्म

VIDEO: दिल्ली के Najafgarh में युवक को बदमाशों ने गोलियों से भूना, Tik Tok पर थे लाखों फॉलोवर्स

आज नजफगढ़ थाना इलाके में एक युवक को गोली मार दी गई. मोहित मोर (Mohit Mor) के टिक-टॉक पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं और इंस्ट्राग्राम पर भी इसके लगभग 3 हजार फॉलोवर्स हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में मंगलवार शाम 24 साल के मोहित की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मोहित अपने वीडियो के जरिये सोशल मीडिया पर छाया हुआ था. उसके Tik Tok वीडियो ऐप पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स थे. हत्या से कुछ देर पहले भी उसने Tik Tok पर एक वीडियो अपलोड किया था. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंसे के मुताबिक मोहित दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ का रहने वाला है, लेकिन वह नजफगढ़ इलाके में एक जिम में एक्सरसाइज करने आता था.

पुलिस अधिकारी ने बताया मोहित मंगलवार को नजफगढ़ में अपने एक दोस्त से मिलने एक फोटोकॉपी शॉप में आया था. यहां वह सोफे पर बैठा अपने दोस्त से बात कर रहा था, तभी बाइक पर आए 3 बदमाशों ने उसे एक के बाद एक पांच गोलियां मार दीं. गोलियों की आवाज़ से आसपास भगदड़ मच गयी, इसी बीच बदमाश संकरी गली से फरार हो गए. मोहित को आनन फानन में जब पास के एक अस्पताल में जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

यह भी पढ़े: World Cup 2019: टीम से कटा इस PAK क्रिकेटर का नाम, पोस्ट की मुँह पर टेप लगी फोटो

हालांकि बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गयीं,जिसमें 2 हमलावर हेलमेट पहने हुए हैं, जबकि एक बिना हेलमेट के है. बिना हेलमेट पहने बदमाश का चेहरा साफ दिख रहा है. पुलिस अब इसी शख्स के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है. 

यह भी पढ़े: Viral video: बिलकुल घोड़े की तरह दौड़ती है ये महिला….

आपको बता दें की अपराधियों का हुलिया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। हमलावरों में से दो के चेहरे हेलमेट के साथ छिपे हुए थे, जबकि उनमें से एक का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में साफ़ साफ़ देखा जा सकता है। पुलिस कार्यवाही में जुट चुकी है और अपराधियों की तलाश शुरू हो चुकी है।

6e8embg4 mohit mor gunman cctv
अपराधियों में से एक की तस्वीर

मोहित की हत्या के पीछे की वजह पता नहीं चल सकी है. पुलिस को शक है कि ये वारदात एक गैंगवार भी हो सकती है या फिर इसके पीछे कोई निजी वजह भी हो सकती है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.  इसके बाद प्रवीण जैसे ही पहुंचा, अपनी गाड़ी से उतर कर विकास दलाल और उसके गुर्गों ने प्रवीण पर फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन इसके बाद विकास दलाल खुद ही गोली का शिकार बन गया. वो अपने दुश्मन नहीं बल्कि पुलिसवालों की गोली के शिकार हुए थे. यानी यहां एक ही वक्त पर गैंगवार भी हो रहा था और एनकाउंटर भी.

ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्‍लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button