News

JNU हिंसा में बेनकाब हुए हमलावर, दिल्ली पुलिस ने जारी की 9 लोगों की तस्वीरें

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में 5 जनवरी को छात्रों पर हमला करने वाले नकाबपोश हमलावरों की पहचान दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कर ली है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर जेएनयू हिंसा में अबतक हुई जांच की जानकारी दी है। इस दौरान दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी जाय टिर्की और दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने कहा कि वाट्सएप ग्रुप से हिंसा की साजिश रची गई थी। डीसीपी जाय टिर्की ने कहा कि लेफ्ट के 4 छात्र संगठन रजिस्टेशन के खिलाफ थे।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा कि इस मामले में किसी भी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है, लेकिन जल्द हम उनसे पूछताछ शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिंसा को लेकर तीन केस दर्ज किए गए हैं और हम उनकी जांच कर रहे हैं।

वहीं, तस्वीर जारी होने के बाद छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा कि मुझे कानून-व्यवस्था पर पूरा भरोसा है कि जांच निष्पक्ष होगी। मुझे न्याय मिलेगा। लेकिन दिल्ली पुलिस पक्षपात क्यों कर रही है? मेरी शिकायत एफआईआर के रूप में दर्ज नहीं की गई है। मैंने कोई मारपीट नहीं की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस अपनी जांच कर सकती है। मेरे पास यह दिखाने के लिए सबूत भी हैं कि मुझ पर कैसे हमला किया गया।

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button