News

दिल्ली हिंसा मामले में चार्जशीट दाखिल, इस नेता को बताया मास्टरमाइंड

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने दिल्ली के चांदबाग (Chand bagh) और जाफराबाद हिंसा (Jafrabad Violence) मामलों में दो चार्जशीट (Chargesheet) कोर्ट में आज दाखिल कर दी हैं. जानकारी की माने तो चार्जशीट में पुलिस ने कई बड़े खुलासे भी किए है.

कुछ महीने पहले दिल्ली के चांदबाग़ और जफराबाद इलाकों में हिंसा को अंजाम दिया ​गया था. हिंसा उस समय हुई जब भारत में अमेरिकी राष्टपति डोनाल्ड ट्रम्प मौजूदे थे, लिहाज़ा मामले ने जल्दी ही टूल पकड़ लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की एसआईटी (SIT) ने आम आदमी पार्टी (AAP) से निष्कासित पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) के खिलाफ आज चार्जशीट दायर की है और पुलिस ने ताहिर हुसैन को चांदबाग हिंसा मामले का मास्टमाइंड भी बताया है.

पुलिस के मुताबिक, हिंसा कराने के लिए ताहिर ने एक करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किए थे. करीब एक हजार पन्नों की इस चार्जशीट में पार्षद ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम को भी आरोपी बनाया गया है.

चार्जशीट में उमर ख़ालिद का नाम भी डाला गया है, मगर उन्हें चांदबाग हिंसा मामले में अभी आरोपी नहीं बनाया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उमर खालिद को जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.

10 अलग-अलग मामलों में आरोपी है ताहिर हुसैन

ताहिर हुसैन दिल्ली हिंसा के करीब 10 अलग-अलग मामलों में आरोपी है. इसमें से एक मामला आईबी अधिकारी अंकित शर्मा हत्याकांड भी है. आरोपी ताहिर हुसैन के खिलाफ़ आगजनी मामले में यह पहली चार्जशीट दाखिल हो रही है. चार्जशीट में 50 से ज्यादा गवाहों के बयान शामिल किए गए हैं. चांदबाग इलाके में हुई हिंसा में यह आरोप लगाया गया था कि ताहिर हुसैन के घर से ही पथराव और आगजनी की शुरुआत की गई थी.

Donate 7c News

हम पूरी तरह विज्ञापन से मुक्त हैं. इसलिए हमें आपके सहयोग की जरूरत है.

7c न्यूज़ की पत्रकारिता के भविष्य के लिए आपका समर्थन महत्वपूर्ण है। अगर आप भी एक तथ्यात्मक, ईमानदार रिपोर्टिंग को महत्वपूर्ण समझते है तो हमारा समर्थन जरूर करे

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button