चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चुनावी आचार संहिता (Model Code Of Conduct) के उल्लंघन मामले में क्लिनचिट दे दी है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने कहा कि पीएम मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है. बता दें कि कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शिकायत की थी.
यह भी पढ़े: अखिलेश यादव की मांग- पीएम मोदी पर 72 घंटे नहीं, 72 साल का बैन लगे.
यह भी पढ़े: मोदी के खिलाफ लड़ रहे तेज बहादुर को नोटिस, रद्द हो सकता है नामांकन
चुनाव आयोग ने कहा, ‘1 अप्रैल को महाराष्ट्र के वर्धा में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण में आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन की शिकायत के संबंध में आयोग का विचार है कि इस मामले में किसी तरह का उल्लंघन नहीं हुआ।’
ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें