NewsFEATURED

क्या Elon Musk शुरू करने जा रहे हैं नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म? इस एक ट्वीट से मच गई खलबली

नई दिल्ली: Tesla के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के एक ट्वीट के बाद ऐसी अटकलें शुरू हो गई हैं कि वो कोई सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म (Platform) शुरू करने जा रहे हैं. ये सब तब हुआ जब एलन मस्क (Elon Musk) एक ट्विटर यूजर्स के सवाल का जवाब दे रहे थे. इसी में उन्होंने ये नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) लाने के संकेत दिए.

एक सोशल मीडिया यूजर ने एलन मस्क (Elon Musk) से पूछा था कि क्या वे एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने पर विचार करेंगे. जिसमें एक ओपन-सोर्स एल्गोरिथम हो और जो फ्री स्पीच (Free- Speech) को खास प्राथमिकता देगा और जहां प्रोपोगैंड कम हो. यूजर ने साथ ही कहा कि असल में मुझे ऐसा लगता है कि ऐसे एक प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) की जरूरत है.

एलन मस्क का ट्वीट-

एलन मस्क खुद भले ही ट्विटर (Twitter) पर काफी सक्रिय रहते हैं. मगर वे इसकी नीतियों के आलोचक भी रहे हैं. उन्होंने पहले कहा था कंपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पालन करने में विफल होकर लोकतंत्र (Democracy) को कमजोर कर रही है. नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गंभीरता से विचार वाला एलन मस्क का ट्वीट आने से एक दिन पहले ही उन्होंने ट्विटर भी एक पोल डाला था.

इसमें उन्होंने यूजर्स से पूछा था कि क्या उनका मानना है कि ट्विटर फ्री-स्पीच के सिद्धांत का पालन करता है, इस पर 70 प्रतिशत से अधिक यूजर्स ने ‘नहीं’ में जवाब दिया था. गौर फरमाने वाली बात ये है कि मस्क ने पोल डालते हुए ये भी लिखा था कि इस चुनाव के परिणाम महत्वपूर्ण होंगे, इसलिए सोच-समझकर वोट करें.

अगर मस्क एक नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बनाने का फैसला करते हैं, तो वह उन कतार शामिल हो जाएंगे, जो खुद को फ्री स्पीच के चैंपियन के तौर पर स्थापित करने का दावा करते हैं. जहां पहले से ही ट्विटर सहित मेटा का फेसबुक और अल्फाबेट के स्वामित्व वाला गूगल का यूट्यूब जैसे कई प्लेटफॉर्म शामिल हैं.

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button