FEATUREDNewsबड़ी खबरभारतराजनीति

बीजेपी की महिला कार्यकर्ता पर तबाड़तोड़ फायरिंग, मौके पर मौत।

पश्चिम बंगाल में एक और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। उत्तर 24 परगना जिले के हसनाबाद में BJP महिला कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या की गई है। अमलानी पंचायत में 42 वर्षीय सररस्वती दास पर गुरुवार रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के गुंडों पर हत्या का आरोप लगाया है।

लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल राजनीतिक हिंसा के दौर से गुजर रहा है। यहां अबतक लगभग 10 राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। इस बावत गुरुवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने राज्य के प्रमुख चार राजनीतिक दलों की बैठक भी बुलाई थी।

यह भी पढ़े: उधर Mulayam Singh की बिगड़ी तबियत और इधर Shivpal ने दिया बड़ा बयान!

राजभवन से बाहर निकलते हुए राज्य बीजेपी के उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने कहा कि राज्यपाल पांच सुझावों के साथ आए थे लेकिन सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि ने कहा कि वह मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी से बात करने से पहले इसका समर्थन नहीं कर सकते।

इससे पहले संदेशखली के हतगाची इलाके में रविवार को तृणमूल और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी। मामूली बात को लेकर शुरु हुई इस झड़प ने हिंसक रूप ले लिया और गोलियां भी चली थी। इस घटना में बीजेपी के तीन से चार कार्यकर्ता मारे गए, जबकि टीएमसी के भी तीन कार्यकर्ताओं के मौत की खबरें आई थी। इस हिंसा के खिलाफ बीजेपी ने बंद का ऐलान किया था। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि टीएमसी के लोग चुन-चुनकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं।

ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्‍लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button