वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से जुड़ी पांचवीं और आखिरी चरण की घोषणाएं कर दी हैं. वित्त मंत्री ने आज भी प्रधानमंत्री मंत्री मोदी (PM Modi) की बात दोहराते हुए कहा कि, आपदा को अवसर में बदलने की जरूरत है. उसी के मुताबिक ये आर्थिक पैकेज तैयार किया गया है.
जानिए किसको क्या और कितना मिला
30 करोड़ लोगों के खाते में भेजे गए पैसे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sithaeaman) ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का किया गया. इसके तहत 8.19 करोड किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये दिए गए हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि इसके अलावा देश के 20 करोड़ जन-धन खातों (JDY) में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए 500-500 रुपये भेजे गए. साथ ही उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत 6.81 करोड़ रसोई गैस धारकों को मुफ्त सिलेंडर दिया गया. इसके अलावा 2.20 करोड़ निर्माण मजदूरों को सीधे उनके खाते में पैसा दिया गया.
वित्त मंत्री ने कहा कि मजदूरों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए 85 फीसदी खर्चा केंद्र सरकार दे रही है. मजदूरों को ट्रेनों में खाना दिया जा रहा है.
वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग को 15 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं. कोरोना से जंग में लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की घोषणा की गई है.
ऑनलाइन एजुकेशन के लिए 12 TV चैनल
वित्त मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ऑनलाइन एजुकेशन का इस्तेमाल किया जाना जरुरी है. अभी मौजूदा डीटीएच चैनल में पहले 3 एजुकेशनल चैनल थे, उसमें 12 और नए चैनल जोड़े जा रहे हैं. लाइव इंटरएक्टिव चैनल जोड़े जाने पर भी काम किया जा रहा है.
सभी राज्यों से अनुरोध किया गया है कि वे 4 घंटे का कंटेट दें, जिसे लाइव चैनलों पर दिखाया जा सके.
जाहिर है कि सरकार ऑनलाइन लर्निंग पर पूरा जोर दे रही है. लिहाज़ा इस सिलसिले में सरकार 1st क्लास से लेकर 12th क्लास तक के लिए एक एक चैनल लॉन्च करेगी. यानी कि हर क्लास के लिए एक चैनल होगा. दिव्यांगों के लिए भी विशेष ई कंटेट लाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और Telegram पर जुड़ें