NewsFEATUREDजरूर पढ़ेलाइफस्टाइल

Financial Rule: 1 जुलाई से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए फ़ायदा होगा या नुकसान

Financial Rule: नया महीना जुलाई आने वाला है। 1 जुलाई से जनता की जेब पर असर पड़ेगा। एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ सकते है। आधार कार्ड को पैन से लिंक नहीं कराने पर जुर्माना बढ़ेगा। वहीं क्रिप्टोकरेंसी की कमाई पर टीडीएस कटेगा। आइए जानते हैं अगले महीने से कौन-से नियमों में बदलाव होने वाला है।

आधार-पैन लिंक

अगर आपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है तो 30 जून से पहले जरूर कर लें। 1 जुलाई के बाद पैन-आधार लिंक नहीं होने पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगेगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 29 मार्च को जारी किए नोटिफिकेशन में कहा था कि अब पैन-आधार को लिंक करने पर फीस देनी होगी।

क्रिप्टोकरेंसी पर टीडीएस

क्रिप्टोकरेंसी में पैसा निवेश करने वालों को झटका लगेगा। 1 जुलाई से क्रिप्टो लेनदेन पर 1 फीसदी टीडीएस कटेगा।

डीमैट खाते की केवाईसी

अगर आपके डीमैट और ट्रे़डिंग अकाउंट है, तो आप 30 जून से पहले केवाईसी कर लें। ऐसा नहीं करने पर 1 जुलाई से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे। डीमैट की केवाईसी नहीं होने पर 10 दिन बाद खाता अस्थायी तौर पर बंद हो सकता है।

रसोई गैस की कीमत

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय होती है। 1 जुलाई से घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं।

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button