FEATUREDजरूर पढ़ेबड़ी खबरराजनीति

कांग्रेस के लिए Rahul Gandhi का विकल्प तलाशना आसान नहीं, पार्टी नेताओं का ये है मानना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अगर अपने पद पर बने रहने के लिए राजी नहीं होते हैं और पद से इस्तीफा दे देते हैं तो पार्टी को मजबूरी में नए अध्यक्ष की खोज करनी पड़ सकती है। मगर, पार्टी के लिए राहुल का विकल्प तलाशना आसान नहीं होगा। इसलिए पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष पद पर बने रहें।

राहुल गांधी को मनाने में जुटे पार्टी नेताओं का मानना है कि पार्टी में इस समय उनकी जगह और कोई स्वीकार्य चेहरा मौजूद नहीं है। पार्टी के पुराने नेताओं में एके एंटनी और सुशील कुमार शिंदे जैसे नेता हैं, लेकिन किसी भी नाम की चर्चा कयासों से ज्यादा नहीं मानी जा सकती। अशोक गहलोत अगर राजस्थान के मुख्यमंत्री नहीं बने होते तो उनका नाम भी शायद चर्चा में हो सकता था।

दक्षिण में चिदंबरम को भी पार्टी का बड़ा चेहरा माना जाता है, लेकिन उनकी नाम पर स्वीकार्यता पार्टी नेताओं में इस समय नहीं है। इसी तरह कैप्टन अमरिंदर भी कद्दावर नेताओं की सूचि में शुमार तो हैं पर वह भी ज्यादातर पंजाब की राजनीति में ही सक्रिय रहे हैं। फिलहाल कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से भी कोई नाम नहीं सुझाया गया है, ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल को ही मनाने की कोशिश में जुटे हैं।

मनाना मुश्किल काम:

राहुल गांधी को करीब से जानने वालों का कहना है कि अगर वह कुछ ठान लेते हैं तो उन्हें इससे डिगा पाना आसान नहीं है। पार्टी नेताओं का मानना था कि हो सकता है वह मां सोनिया गांधी या बहन प्रियंका गांधी के कहने पर मान जाएं।

राहुल के इस्तीफे पर अड़े रहने के साथ ही लोकसभा में पार्टी के नेता को लेकर भी संशय बरकरार है। लोकसभा में कांग्रेस पार्टी ने 52 सीटें जीती हैं। हालांकि इस बार भी पार्टी को प्रतिपक्ष के नेता का पद नहीं मिल पाएगा। इसके बावजूद पार्टी को लोकसभा में नेता चुनना होता है। पिछली बार यह जिम्मेदारी मल्लिकार्जुन खड़गे को दी गई थी, लेकिन वह चुनाव हार गए हैं। सूत्रों के अनुसार, सदन में नेता पद के लिए राहुल गांधी के अलावा जिन और दो नामों को गंभीरता से लिया जा सकता है, उनमें केरल से सांसद शशि थरूर और पंजाब से चुनकर आए मनीष तिवारी शामिल हैं।

ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्‍लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button