भारतFEATUREDNewsजरूर पढ़ेबड़ी खबर

वित्त मंत्री ने किया बड़ा एलान, देश के सभी नागरिको को मिलेंगे ये फायदे..

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया था.

इसके पहले चरण में बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Financial Minister Nirmala Sitharaman) ने कई बड़े ऐलान किए. इस दौरान उन्‍होंने MSME से लेकर, रियल एस्टेट कंपनियों और आम करदाताओं तक को राहत दी. राहत का ये सिलसिला गुरुवार को भी जारी है और निर्मला सीतारमण एक बार फिर मीडिया से मुखातिब हैं.

क्या होगा आपका फायदा?

– किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ 2.5 करोड़ नए किसानों को दिया जा रहा है. मछुआरों और पशुपालकों को भी इसका लाभ मिलेगा.

– किसानों के लिए 30,000 करोड़ अतिरिक्त इमरजेंसी वर्किंग कैपिटल फंड नाबार्ड को दिए जाएंगे. यह नाबार्ड को मिले 90 हजार करोड़ के पहले फंड के अतिरिक्त होगा और तत्काल जारी किया जाएगा.

– मिडिल इनकम ग्रुप जिनकी 6 से 18 लाख सालाना कमाई है, उन्‍हें मिलने वाली हा​उसिंग लोन पर क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम की डेडलाइन मार्च 2021 तक बढ़ी. इसकी शुरुआत मई 2017 में हुई थी. सरकार के फैसले से 2.5 लाख परिवारों को मिलेगी राहत.

– 50 लाख रेहड़ी-पटरी कारोबारियों के लिए 10 हजार रुपये का विशेष लोन दिया जाएगा, इसके लिए सरकार 5 हजार करोड़ खर्च करेगी.

– सरकार ने मुद्रा स्‍कीम के तहत 50000 रुपये या उससे कम के मुद्रा (शि‍शु) लोन चुकाने पर तीन महीने की छूट मिली है. इसके बाद 2 फीसदी सबवेंशन स्कीम यानी ब्याज में छूट का फायदा अगले 12 महीने तक दिया जाएगा. करीब 3 करोड़ लोगों को कुल 1500 करोड़ का फायदा.

मुद्रा स्‍कीम में तीन तरह के मिलेंगे लोन

  • शिशु लोन : 50,000 रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं.
  • किशोर लोन: 50,000 से 5 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं.
  • तरुण लोन: 5 लाख से 10 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं.

वन नेशन-वन राशन कार्ड

वन नेशन-वन राशन कार्ड की योजना पर काम होगा. हर राज्य में यह लागू होगा. प्रवासी किसी भी राज्य के राशन डिपो से इस कार्ड की मदद से राशन ले सकता है: वित्त मंत्री

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button