FEATUREDNewsबड़ी खबरभारतराजनीति

केंद्र ने हटाई पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की SPG सुरक्षा, कहा अब जरुरत नहीं

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा वापस ले ली गई है। इस बाबत गृह मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान सुरक्षा कवर की समीक्षा की गई। यह सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा संभावित खतरे को लेकर की जाती है। एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के बाद मनमोहन सिंह को जेड प्लस की सुरक्षा कवर दी जाएगी।

पूर्व पीएम देवेगौड़ा-वीपी सिंह से भी वापस ली गई थी एसपीजी सुरक्षा

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सरकार ने किसी पूर्व प्रधानमंत्री से एसपीजी सुरक्षा वापस ली हो। इससे पहले भी पूर्व प्रधानमंत्रियों की सुरक्षा और खतरे का आकलन करके उनसे एसपीजी सुरक्षा वापस ली जा चुके है। 20 साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और वीपी सिंह से भी एसपीजी सुरक्षा वापस ली गई थी।

अभी किन-किन लोगों को मिल रही है एसपीजी सुरक्षा

बता दें कि अभी एसपीजी की सुरक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को ही मिल रही है। सरकार सुरक्षा, खतरा और सरकारी खजाने पर पड़ रहे बोझ को लेकर पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा समीक्षा करती रहती है।

सरकार के इस कदम का उद्देश्य एसपीजी पर पड़ रहे बोझ को कम करना है। साल 1985 में स्थापित किए गए एसपीजी को प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवारों की सुरक्षा का काम सौंपा गया है। एसपीजी की सुरक्षा इन लोगों पर खतरे के आंकलन के बाद दी जाती है।

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button