आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में के आरएस वेंकटपुरम (RR Venkatapuram) गांव में एलजी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस रिसाव का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. मौके परपुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंची. बताया कि कम से कम 200 लोग बीमार हो गए और 8 की मौत हो गई.
#UPDATE 3 persons, including one child, dead after chemical gas leakage at LG Polymers industry in RR Venkatapuram village, Visakhapatnam: District Medical & Health Officer (DMHO). #AndhraPradesh https://t.co/sEx1YdgeOZ
— ANI (@ANI) May 7, 2020
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (डीएमएचओ) ने बताया कि आर.आर. वेंकटपुरम गांव स्थित एलजी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस रिसाव के बाद एक बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हो गई है.
प्रशासन ने आसपास के गांवों का खाली करा दिया है. एलजी पॉलिमर कंपनी के तीन किलोमीटर के दायरे में गैस रिसाव का असर देखा जा रहा है.
तीन लोगों की मौत, 20 की हालत गंभीर
सरकारी अस्पताल में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसमें अधिकतर बुजुर्ग और बच्चे हैं. बताया जा रहा है कि सरकारी अस्पताल में 150-170 लोग भर्ती कराए गए हैं. इसके अलावा कई लोगों को गोपालपुरम के प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. 1500-2000 बेड की व्यवस्था कर ली गई है.