नई दिल्ली: दिल्ली से सटे गाजियागाद(ghaziabad) में एक भीषण हादसा होने की खबर है. लाल कुआं की तरफ से गाजियाबाद आ रही बस भाटिया मोड़ के फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. चौधरी मोड़ के पास बांसी बाद में यह हादसा हुआ है. हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दी. कुछ ही देर बाद पुलिसबल मौके पर पहुंच गया. मौके पर बचाव व राहत कार्य जारी है. हादसे के बाद एनएच पर जाम की स्थिति बनी हुई है. दुर्घटना को लेकर और जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है.
हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे के दौरान नीचे सड़क से गुजर रहे एक बाइक सवार की बस से दबने से मौत हो गई। बस में कितने लोग सवार थे, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
बस शिव टूर एंड ट्रैवल की है, जो ग्रेटर नोएडा से ऑफिस स्टाफ को लेकर लौट रही थी। भाटिया मोड़ फ्लाइओवर से नीचे गिरने के बाद बस सड़क पर ड्राइवर साइड में पलट गई। स्थानीय लोगों ने बस के शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को निकाला। मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंच गई है।