FEATUREDNewsजरूर पढ़ेबड़ी खबरभारतराजनीति

MP के बाद गुजरात कांग्रेस में संकट? पार्टी ने कहा नहीं मिला कोई इस्तीफा

नई दिल्ली: राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने गुजरात के विधायकों को राजस्थान भेज दिया, लेकिन फिर भी उसकी परेशानियां कम होती हुई नजर नहीं आ रही है. कांग्रेस के दो विधायकों के इस्तीफा देने की खबरें सामने आ रही हैं. इस पर गुजरात के कांग्रेस विधायक विरजीभाई ठुम्मर ने रविवार को इन खबरों को झूठा बताया उन्होंने कहा कि अफवाहें उड़ रही हैं क्यूंकि पार्टी को अभी तक किसी का इस्तीफा नहीं मिला है. सोमाभाई पटेल कल तक कांग्रेस के संपर्क में थे. दूसरे विधायक जेवी काकडिया से मैंने संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका है

राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को डर सता रहा है कि कहीं उसके विधायक बीजेपी में ना चले जाये, इसलिए उसने शनिवार को अपने 14 विधायकों को इंडिगो फ्लाइट से राजस्थान के लिए रवाना कर दिया. वहीं, पांच विधायक सड़क मार्ग से राजस्थान के लिए रवाना हो गए. अहमदाबाद हवाई अड्डे से जयपुर जाने वाले 14 विधायकों में लखाभाई भरवाड़ (वीरमगाम), पूनम परमार (सोजित्रा), जिनीबेन ठाकुर (वाव), चंदनजी ठाकुर (सिद्धपुर), रित्विक मकवाना (चोटिला), चिराग कालरिया (जामजोधपुर), बलदेवजी ठाकुर, नाथाभाई पटेल, हिम्मतसिंह पटेल, इंद्रजीत ठाकुर, राजेश गोहिल, अजितसिंह चौहान, हर्षद रिबादिया और प्रद्युम्न सिंह जडेजा शामिल हैं..

वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायकों पर काफी दबाव है और भाजपा धन और बाहुबल से राज्यसभा चुनाव को प्रभावित करना चाहती है.

182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में भाजपा के पास 103, जबकि कांग्रेस के पास 73 विधायक हैं. राज्यसभा के उम्मीदवार को जीतने के लिए 37 वोटों की जरूरत होगी. दोनों पार्टियों के पास दो सीटें जीतने के लिए पर्याप्त ताकत है. कांग्रेस को उम्मीद है कि निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी उनके उम्मीदवार के लिए ही वोट करेंगे.

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button