NewsFEATUREDजरूर पढ़ेबड़ी खबर

Haryana के सोनीपत में बड़ा हादसा स्कूल की छत गिरने से 25 बच्चे घायल देखे तस्वीरें

हरियाणा(haryana) के सोनीपत में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां के एक स्कूल की छत गिर गई है. बताया जा रहा है कि छत गिरने से करीब 25 छात्र-छात्राओं को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को पीजीआई में रेफर किया गया है.

739f73de 26d0 4e31 982f 246f8297d25b

गन्नौर के गांव बांय स्थित जीवानंद पब्लिक स्कूल में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। स्कूल में एक कमरे की छत गिरने से तीसरी कक्षा के 27 बच्चे मलबे के नीचे दब गए। वहीं छत पर मिट्टी डालने के काम में जुटे 3 मजदूर भी मलबे में दबकर घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से सात बच्चों को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। 

36827a92 3d4a 48fc a8c9 bf7a5290a2cc

गांव बांय स्थित जीवानंद पब्लिक स्कूल में गुरुवार को तीसरी कक्षा के कमरे की कच्ची छत पर मिट्टी डाली जा रही थी। इसी दौरान अचानक छत भरभरा कर नीचे गिर गई। जिससे कमरे में पढ़ाई कर रहे 27 बच्चे और छत पर काम कर रहे तीन मजदूर घायल हो गए। हादसे के बाद स्कूल में भगदड़ मच गई।

013976f9 9acc 421a b1ec c5a248aa4a36

आनन-फानन में घायल बच्चों को निकालकर अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां ये सात बच्चों को गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया। इनमें अंशु, लक्ष्मी, सूरज, स्कृति, भावना, दिव्या, सलोनी शामिल है। परिजनों ने बच्चों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है। 20 बच्चों और 3 मजदूरों का प्राथमिक उपचार दिया गया है। वहीं हादसे की सूचना के बाद एसडीएम सुरेंद्र दूहन, सिविल सर्जन जयकिशोर व बड़ी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंच गए है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button