लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के विश्लेषण से ये बात सामने निकल कर आ रही है की अब मतदाता जातिगत राजनीति से बाहर आने की कोशिश कर रहा है। जहाँ तक प्रधानमंत्री Narendra Modi की 2019 की जीत की बात है, वह निश्चित रूप से असाधारण है। चुनाव के पहले जिन लोगों ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया था उनको अनुमान लग गया था कि गाँव में लोग अलग तरह से वोट देने के बारे में विचार कर रहे थे।
Modi का ख़ुद को ग़रीब के रूप में पेश करना
यह सारा माहौल एक दिन में नहीं बना। 2013-14 के अपने चुनाव अभियान में नरेंद्र मोदी ने अपने आपको पिछड़ी जाति के एक ग़रीब आदमी के रूप में पेश किया था और यह सिद्ध करने की कोशिश की थी कि उनका परिवार स्टेशन पर चाय बेचकर गुज़ारा करता था। उनके इन दावों का मज़ाक भी उड़ाया गया, लेकिन उस सबका नतीजा यह हुआ कि कई-कई दिन मीडिया में मोदी की जाति को ले कर चर्चा चलती रही। नरेंद्र मोदी की बात पर जनता ने विश्वास किया और उनको सपष्ट बहुमत दे दिया। लेकिन 2019 के चुनाव में बात अलग थी। बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को एक कुशल और ईमानदार प्रधानमंत्री के रूप में प्रस्तुत किया और जनता ने उनपर विश्वास किया। इस विश्वास की बारीकी को समझकर ही मौजूदा चुनाव नतीजों की बारीकी को समझा जा सकता है।
यह भी पढ़े: बीजेपी की महिला कार्यकर्ता पर तबाड़तोड़ फायरिंग, मौके पर मौत।
यह विश्वास जीतने के लिए उन्होंने पिछले पाँच साल में योजनाबद्ध तरीक़े से काम किया। पिछले पाँच वर्षों में नरेंद्र मोदी अपने अधिकतर भाषणों में ‘ग़रीब’ शब्द का बार-बार प्रयोग करते थे।
ग़रीबी हटाने का नारा
गाँव में ग़रीबी हटाने की बात जिस पार्टी ने भी की और जनता ने उसका विश्वास कर लिया तो उसको सत्ता सौंप दी। आज़ादी की लड़ाई के बाद सबको मालूम था कि कांग्रेस अंग्रेज़ों, ज़मींदारों, साहूकारों से मुक्ति दिलाने के लिए ही महात्मा गाँधी की अगुवाई में काम कर रही है। इसलिए आज़ादी के बीस साल बाद तक कांग्रेस को इस देश की ग़रीब जनता का समर्थन मिलता रहा। मोदी और मोदी सरकार ने भी गरीबो के लिए काम करने का वादा किआ और गरीबी हटाने का एलान किया जिसका फायदा उनको 2019 लोक सभा चुनाव में देखने को मिला।
Modi की छवि
यह भी सच है कि ग्रामीण भारत में हर ग़रीब का सपना होता है कि उसको पक्का घर मिल जाए, शौचालय बन जाए, बिजली लग जाए और रसोई गैस मिल जाए। वे सारी चीज़ें लोग जीवन भर कमाकर इकट्ठा करते हैं लेकिन नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी आबादी को यह सब उपलब्ध करने का जो वादा किया उस वादे के चलते उन्होंने सबके ज़ेहन मै एक अच्छी छवि बना ली है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर सर्टिके करवा कर उन्होंने ये भी दिखा दिया की अब देश सुरक्षित है और देश पे हमला करने वालो को मुह तोड़ जवाब दिया जायगा।
ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें