FEATUREDNewsटेक गैजेट्सबड़ी खबरभारत

भारतीय वायुसेना का ऑनलाइन गेम आज होगा लॉन्च, देखिये होश उड़ा देने वाला टीजर

इंडियन एयर फोर्स (IAF) भारत में अपने मोबाइल-बेस्ड एयर कॉम्बैट गेम को लॉन्च करने जा रही है। इसे आज यानी बुधवार 31 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। ऑनलाइन गेम के जरिए फोर्स गेमिंग बूम को भुनाना चाहती है और साथ ही युवाओं को फोर्स के लिए आकर्षित करना भी इसका उद्देश्य है। इस गेम को IAF चीफ बीरेंद्र सिंह धनोआ लॉन्च करेंगे।

ये गेम एंड्रॉयड और ios, दोनों ही डिवाइसेज पे उपलब्ध होगा। जो प्लेयर्स एयरक्राफ्ट उड़ा रहे होंगे वे टच कंट्रोल या ऑन-स्क्रीन बटन्स के जरिए प्लेन को कंट्रोल कर पाएंगे। गौरतलब है की इस गेम में एंटी-एयरक्राफ्ट गन भी मिलेंगी, जिससे दुश्मन के एयरक्राफ्ट को प्लेयर्स शूट कर पाएंगे। साथ ही प्लेयर्स गन का इस्तेमाल दुश्मन के रडार को मार गिराने में भी कर पाएंगे।

लॉन्च से पहले IAF ने 20 जुलाई को ट्विटर पर इस गेम के लिए एक टीजर भी जारी किया था। इस टीजर को काफी बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली थी। अब तक इस पर 43,600 से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। साथ ही इसे ट्विटर पर 7,000 से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और लगभग 2,000 बार रिट्वीट भी किया जा चुका है।

इंटरनेट की बढ़ती पहुंच और सस्ते डेटा के चलते स्मार्टफोन की बिक्री में भी काफी इजाफा हुआ है। साथ ही में ऑनलाइन गेम खेलने वालों की संख्या भी काफी बढ़ी है। KPMG और Google की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन गेम खेलने वाले भारतीयों की संख्या 2010 में 20 मिलियन से बढ़कर 2018 तक 250 मिलियन हो गई है। Frost एंड Sullivan के अनुमान के अनुसार, 2021 तक, भारत के गेमिंग बाजार में लगभग 340 मिलियन डॉलर की आय होने की उम्मीद है।


Latest Hindi News, एनालिसिस, ब्‍लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button