BREAKING: भारतीय सेना ने फिर की Surgical Strike, आर्टिलरी गन से तबाह किए आतंकी ठिकाने
पाकिस्तानी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने PoK में आतंकियों के ठिकानों पर Surgical Srtike की तरह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। भारतीय सेना के जरिए की गई इस कार्रवाई में आतंकी ठिकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। इस हमले को अंजाम देने के लिए सेना ने आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया है। इस कार्रवाई में भारतीय सेना ने कई आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई में कई लॉन्चिंग पैड तबाह हो गए हैं।
Indian Army has launched attacks on terrorist camps situated inside Pakistan occupied Kashmir (PoK) opposite the Tangdhar sector. This is in retaliation to the support provided by Pakistan Army to push terrorists into Indian territory. pic.twitter.com/yCJaBV1NXk
— ANI (@ANI) October 20, 2019
न्यूज़ चैनल आजतक के अनुसार, पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में सेना के 3 जवान समेत 8 लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक लाइन ऑफ कंट्रोल पर इस वक्त माहौल गर्म है। बौखलाई पाकिस्तान की सेना तंगधार, नौगाम और कुपवाड़ा में लगातार फायरिंग कर रही है।
भारत ने पाकिस्तान की हिमाकत को जोरदार जवाब दिया है। दोनों देश की सेनाओं द्वारा मोर्टार शेल का इस्तेमाल किया जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत की कार्रवाई में पाक अधिकृत कश्मीर में भारी नुकसान हुआ है ।
Sources: As per reports, 4-5 Pakistan Army soldiers have been killed and several have been injured. Indian Army has launched attacks on terrorist camps situated inside Pakistan occupied Kashmir (PoK) opposite the Tangdhar sector. pic.twitter.com/SFFFjAReHX
— ANI (@ANI) October 20, 2019
भारत की तरफ से की गयी जवाबी कार्रवाई में, पाकिस्तान के 4 से 5 जवान मरे जाने की ख़बर है, वहीँ 4 आतंकी लांच पैड भी तबाह हुए हैं।
Sources: Four terror launch pads in Neelam valley (Pakistan Occupied Kashmir) have been targeted/destroyed, fatalities reported. Indian Army has launched attacks on terrorist camps situated inside Pakistan occupied Kashmir (PoK) opposite the Tangdhar sector. pic.twitter.com/phQucUX9Zz
— ANI (@ANI) October 20, 2019
स्थानीय लोगों के अनुसार सबसे ज्यादा नुकसान चित्रकूट गांव में हुआ है , जहां पाकिस्तानी गोलीबारी में 6 घर तबाह हुआ है। गुंडी साल नामक स्थान में भी दो घर पाकिस्तानी गोलाबारी में तबाह हुए हैं। पाकिस्तानी फायरिंग में यहीं पर एक नागरिक की भी जान गई।
हम पूरी तरह विज्ञापन से मुक्त हैं. इसलिए हमें आपके सहयोग की जरूरत है.
7c न्यूज़ की पत्रकारिता के भविष्य के लिए आपका समर्थन महत्वपूर्ण है। अगर आप भी एक तथ्यात्मक, ईमानदार रिपोर्टिंग को महत्वपूर्ण समझते है तो हमारा समर्थन जरूर करे