FEATUREDNewsबड़ी खबरभारतवीडियो

भारतीय सेना ने मार गिराए दो पाकिस्तानी सैनिक, शव लेने पहुंचा पाक, देखें Video

जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) स्थित हाजीपुर सेक्टर (Hajipur Sector) में भारतीय सेना (Indian Army) ने दो पाकिस्तानी (Pakistan) सैनिकों को मार गिराया। 10 सितंबर को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया जिसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी मारे गए। इसके बाद पाकिस्तानी सैनिक सफेद झंडा लेकर आए और अपने अपने मारे गए जवानों के शव को वापस लेकर गए।

ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। समाचार एजेंसी ANI की ओर से जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले एक शख्स सफेद झंडा लेकर आता है और वह शवों का मुआयना कर के जाता है।

इसके बाद बारी-बारी से दोनों शव लेकर सीमा के पार जाते हैं। समाचार एजेंसी के अनुसार यह वीडियो 10 या 11 सितंबर का है।

आए दिन सीजफायर उल्लंघन करता है पाक

इस साल अब तक पाकिस्तान 1889 बार सीजफायर का उलंघन कर चुका है और ये आंकड़ा पिछले पूरे साल यानी 2018 के आंकड़ों से कहीं ज़्यादा है।

साल 2018 को कुल 1629 बार पाकिस्तान ने सीजफायर का उलंघन किया था। पाकिस्तान की इस हरकत का जवाब भारतीय सेना इस कदर दे रही है कि पाकिस्तान कई बार भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई को पूरी तरह से बंद कर के सीजफायर का फिर से पहले जैसे करने की दरख्वास्त कर चुका है।

पिछले साल 2018 के आंकड़ों पर गौर करें तो सुरक्षा बलों ने कुल 254 आतंकियों को मार गिराया था। हालाकि अगस्त के महीने में सेना के एक जवान को शहादत देनी पड़ी।

अगस्त के महीने में पाक कुल 271 बार गोलीबारी कर चुका है और इन सीजफायर (Ceasefire) के उलंघन में पाकिस्तान की सेना ने आर्टिलरी तोपों का भी इस्तेमाल किया। इस गोलीबारी के पीछे का मकसद साफ है कि जो आतंकी लॉंच पैड पर घुसपैठ के लिए इंतेजार कर रहे हैं।

Donate 7c News

हम पूरी तरह विज्ञापन से मुक्त हैं. इसलिए हमें आपके सहयोग की जरूरत है.

7c न्यूज़ की पत्रकारिता के भविष्य के लिए आपका समर्थन महत्वपूर्ण है। अगर आप भी एक तथ्यात्मक, ईमानदार रिपोर्टिंग को महत्वपूर्ण समझते है तो हमारा समर्थन जरूर करे

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button