1 अप्रैल को मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में कोरोनावायरस (Corona Virus) संक्रमण से प्रभावित लोगों का सर्वेक्षण करने पहुंचे राजस्व, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास विभाग और पुलिस के दल पर पथराव का मामला सामने आया था। गौरतलब है कि जैसे ही दल टाटपट्टी बाखल (Taat Patti Bakhal) इलाके में पहुंचा लोगों ने पहले उन्हें खदेड़ा और फिर पथराव कर दिया। किसी तरह सरकारी अमले के कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागे।
पकडे गए Indore के आरोपी
इस हमले के कुछ वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हो गए जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। आपको बता दें कि टाटपट्टी बाखल में जांच करने पहुंची मेडिकल टीम पर हमला करने वाले सात उपद्रवियों को पुलिस ने गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया, जबकि 6 आरोपी देर रात पकड़े गए।
यह भी पढ़े
- कनिका कपूर की कोरोनावायरस की आखरी रिपोर्ट आई सामने,
- नर्सों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मरकज से जुड़े मरीज़
न्यूज़ वेबसाइट नयी दुनिया में छपी ख़बर के अनुसार, आरोपियों में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। पकड़े गए आरोपियों की उनके क्षेत्र में ही जमकर पिटाई की गई। इतना ही नहीं, पुलिस ने हमले में शामिल 15 अन्य को वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित कर लिया है।
सामने आए Corona संक्रमित
आपको बता दें कि इंदौर के जिस इलाके में पिछले दिनों जहाँ ये घटना हुई थी, उसी इलाके में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद इंदौर के टाटपट्टी इलाके में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस इलाके से तीन और चार अप्रैल को सैंपल लिए गए थे। बता दें कि इंदौर में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 10 टाटपट्टी बाखल इलाके के हैं।