खेलCricketFEATURED

चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार पांचवी जीत, अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची

दिल्ली में खेले गए चेन्नई और हैदराबाद के इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने आसानी से सात विकेट से जीत लिया। SRH ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दोनों ही टीमों ने दो-दो बदलाव किए – Ngidi और Moeen को Bravo और Tahir की जगह जबकि Sandeep और Manish को Abhishek और Virat की जगह टीम में शामिल किया गया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए SRH ने CSK को 20 ओवरों में 172 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे चेन्नई की टीम ने महज 18.3 ओवरों में बना कर एक आसान जीत अपने नाम किया। Hyderabad की ओर से मनीष पांडेय ने सर्वाधिक 61 रन बनाये। उन्होंने अपने पारी में कुल एक छक्का और 5 चौके लगाए। हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही, महज 22 रन के स्कोर पे उनका पहला विकेट Johnny के रूप में गिरा।

ऐसे में कप्तान Warner और Manish Pandey ने SRH की पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 120 रनों के पार पहुंचाया। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अपना अपना अर्धशतक पूरा किया। वार्नर ने 57 रनों की धीमी पारी खेली। उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से ये रन बनाये। आखिर के ओवरों में Williamson(26) और Kedar(10) ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए टीम को 171 के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। चेन्नई की ओर से Ngidi ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।

चेन्नई की पारी का आगाज Rituraj और Faf ने शानदार तरीके से किया। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अपना अर्धशतक लगाया और पहले विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी भी की। Rituraj(75 4*12) और Faf (56 4*6 1*6) ने आक्रामक खेल दिखाते हुए महज 13 ओवरों में 129 रन जोड़ दिए। हालांकि राशिद खान ने 3 लगातार झटके देकर SRH की उम्मीदों को बनाये रखा। इन्होने 129 के स्कोर पर चेन्नई का पहला विकेट चटकाया वहीं 148 पर दूसरा और तीसरा विकेट चटकाया। सुरेश रैना ने 18.3 ओवर में चौका लगाकर टीम को एक आसान जीत दिलाई।

Rituraj को उनकी ७५ रनों की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। चेन्नई की ये लगता पांचवी जीत है वही हैदराबाद की यह लगातार चौथी हार है। इस जीत के साथ चेन्नई, बैंगलोर से आगे निकलते हुए फिर से अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है।

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button