Video: जामिया में प्रदर्शन के दौरान युवक ने चलाई गोली, फायरिंग में एक छात्र घायल
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia University) से राजघाट तक मार्च के दौरान एक शख्स ने फायरिंग की। जामिया इलाके के पास एक युवक ने गोली चला दी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया।
हमलावर अपना नाम पुलिस से गोपाल बता रहा है। साथ ही खुद को रामभक्त भी बता रहा है। पुलिस हमलावर के दावे की जांच कर रही है। घायल छात्र की पहचान शादाब के तौर पर हुई है। वह जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन का छात्र है।
#WATCH A man brandishes gun in Jamia area of Delhi, culprit has been detained by police. More details awaited. pic.twitter.com/rAeLl6iLd4
— ANI (@ANI) January 30, 2020
कौन है हमलावर गोपाल?
दिल्ली के जामिया नगर में गोली चलाने वाले की पहचान हो गई है। गुरुवार को तमंचा लहराकर फायरिंग करने वाला शख्स गोपाल है और वह ग्रेटर नोएडा के जेवर का रहने वाला है।आरोपी शख्स जो अपने फेसबुक प्रोफाइल पर खुद को रामभक्त गोपाल लिखता है।
गोली चलाने वाला गोपाल जामिया का स्टूडेंट नहीं है। फायरिंग से पहले गोपाल कई बार जामिया से अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव भी हुआ था। इससे पहले उसने अपने एक पोस्ट में लिखा था, ‘शाहीन बाग, खेल खत्म हो गया।’ फिलहाल, गोपाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।
7c न्यूज़ आपसे अनुरोध करता है की आप भी शांति बनाए रखे, किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम न दे और न ही देने दे..