FEATUREDबड़ी खबर

JEE एडवांस का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस्ड 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी की तरफ से 4 जून को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था। किसी भी सेंटर से नकल की भी खबर सामने नहीं आई थी। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

रिजल्ट डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। हैदराबाद ज़ोन से वविलला चिदविलास रेड्डी ने टॉप किया है। उन्हें 360 में 341 अंक मिल हैं। जबकि लड़कियों में भी हैदराबाद जोन की नयकांति नागा भव्य श्री ने टॉप किया है। भव्य श्री को 360 में 298 अंक मिले हैं।

JEE एडवांस्ड का रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक

आधिकारिक वेबसाइट – jeeadv.ac.in पर जाएं।
होमपेज पर “JEE ADVANCED 2023 RESULT” लिंक पर क्लिक करें।
अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
सबमिट बटन पर क्लिक करें।
आपके जेईई एडवांस 2023 के परिणाम प्रदर्शित होंगे।
परिणाम की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

4 जून को आयोजित की गई जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में करीब 1.95 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को आईआईटी में प्रवेश दिया जाएगा। ट्रेड आदि का अलॉटमेंट रैंक के आधार पर किया जाएगा।

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button