CAA आंदोलन के दौरान शाहीन बाग में गोली चलाने वाला कपिल गुर्जर BJP में शामिल
दिल्ली (Delhi) के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में सीएए आंदोलन (CAA Portest) में फायरिंग कर चर्चा में आये कपिल गुर्जर (Kapil Gurjar) उर्फ कपिल बैसला ने बीजेपी (BJP) ज्वाइन कर ली है.
गाजियाबाद बीजेपी (Ghaziabad BJP) संगठन से जुड़े पदाधिकारियो ने आज उसे बीजेपी की सदस्यता दिलाई. कपिल गुर्जर ने कहा कि बीजेपी हिंदुत्व के लिए काम करने वाली पार्टी हैं इसलिए वो इस पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं.
इसी साल के शुरुआती महीनों में जब दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी (CAA, NRC) को लेकर आंदोलन चल रहा था, उसी दौरान शाहीन बाग में गोली चलाने के बाद जब कपिल गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा (Dallupura) इलाके से ताल्लुक रखने वाले कपिल ने एक फरवरी को सीएए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की चेतावनी के बाद हवा में तीन गोलियां चलाई थीं. इस दौरान उसने सांप्रदायिक नारे भी लगाए थे.
हम पूरी तरह विज्ञापन से मुक्त हैं. इसलिए हमें आपके सहयोग की जरूरत है.
7c न्यूज़ की पत्रकारिता के भविष्य के लिए आपका समर्थन महत्वपूर्ण है। अगर आप भी एक तथ्यात्मक, ईमानदार रिपोर्टिंग को महत्वपूर्ण समझते है तो हमारा समर्थन जरूर करे
ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और Telegram पर जुड़ें