BollywoodFEATUREDबड़ी खबरमनोरंजन

कपिल शर्मा वेडिंग: देखे कपिल शर्मा के डांस की वीडियो …

मुंबई- साल 2018 में वैसे तो कई सेलेब्रिटीज़ ने घर बसाया है, मगर साल के आख़िरी दो महीने बेहद ख़ास हो गये। नवंबर में रणवीर-दीपिका के बाद दिसम्बर में प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की शादी चर्चा और ख़बरों में रहीं। अब बारी कपिल शर्मा की है, जिनकी शादी के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं और क़रीबी दोस्त शादी का हिस्सा बनने के लिए उनके शहर पहुंच रहे हैं।

कपिल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ 12 दिसम्बर को अमृतसर में शादी कर रहे हैं। इसके बाद 24 दिसम्बर को उनकी शादी का रिसेप्शन होगा। कपिल की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शंस 2 दिसम्बर को अखंड पाठ के साथ जालंधर में शुरू हो चुके हैं। 3 दिसम्बर को गिन्नी की उनके हरदेव नगर स्थित आवास पर चूड़ा रस्म हुई।

kapil sharma wedding

कपिल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ 12 दिसम्बर को अमृतसर में शादी कर रहे हैं। इसके बाद 24 दिसम्बर को उनकी शादी का रिसेप्शन होगा। कपिल की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शंस 2 दिसम्बर को अखंड पाठ के साथ जालंधर में शुरू हो चुके हैं। 3 दिसम्बर को गिन्नी की उनके हरदेव नगर स्थित आवास पर चूड़ा रस्म हुई।

यह भी पढ़े: Rajnikanth Birthday Special: रजनीकांत के बारे में खास बाते

10 दिसम्बर को कपिल के घर पर जागरण रखा गया, जिसमें कृष्णा अभिषेक, शुमोना चक्रवर्ती, राजीव शर्मा ने शिरकत की। जागरण के बारे में कृष्णा ने बताया कि वो कपिल की शादी के लिए अमृतसर में हैं। 10 दिसम्बर को जागरण हुआ, जिसमें सभी लोगों ने रातभर जागकर एंजॉय किया।

[/video]

सिंगर ऋचा शर्मा भी माता की चौकी कार्यक्रम की ख़ास मेहमान बनीं।

वहीं, कपिल के कॉमेडी करियर के पुराने साथी सुदेश लहरी ने भी जागरण में पहुंचकर कपिल के साथ दोस्ती मज़बूत की।

जागरण में ऋचा शर्मा ने माता के भजन गाए तो कपिल की मॉम ने भी भक्ति संध्या का आनंद लिया। एक वीडियो में कपिल की मां को थिरकते हुए देखा जा सकता है।

[/video]

कपिल ने पिछले महीने सोशल मीडिया में अपनी शादी की पुष्टि करते हुए सभी चाहने वालों की शुभकामनाओं की अपेक्षा की थी।

kapil sharma wedding

शादी के साथ ही कपिल अपनी प्रोफेशनल लाइफ़ को भी पटरी पर लाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। उनका नया शो द कपिल शर्मा शो छोटे पर्दे पर वापसी कर रहा है, जिसका टीज़र भी पिछले दिनों रिलीज़ किया गया।


 ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्‍लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें

 

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button