सिंघू बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों पर फायरिंग, कार से आए 4 लोग गोलियां चलाकर भागे
कृषि कानूनों (Agriculture bill) के विरोध में दिल्ली की सभी सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। ऐसे में सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) के पास रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है. चंडीगढ़ (Chandigarh) नंबर गाड़ी में सवार होकर कुछ अज्ञात बदमाश टीडीआई सिटी के नजदीक लंगर चखने के बहाने पहुंचे. वहीं, मौके पर फायरिंग कर बदमाश फरार हो गए हैं. कुंडली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे हुए सीसीटीवी को खंगाल रही है.
किसान आंदोलन में शामिल किसानों की मानें तो चंडीगढ़ की ऑडी गाड़ी में सवार होकर अज्ञात बदमाश आए थे और लंगर चखने और पीने के पानी के बहाने पहुंचे. इसी बीच उन्होंने लोगों को धमकाते हुए 3 राउण्ड फायरिंग कर दी। जिसके बाद वह लोग वहां से भाग गए। गोली के आवाज सुनकर वहां अन्य किसान और अलर्ट हो गए और घटना स्थल पर जुटने लगे। जिसके बाद सभी ने पुलिस का सूचना दी।
किसानो ने रखी मांग
बता दें घटना करीब रात 2 बजे की है। जब चार युवक एक पंजाब नंबर से गाड़ी से आए और खुद को पंजाब का रहने वाला बताकर वहां फायरिंग शुरु कर दी। किसानों का कहना है कि इस तरह की चीजें जानबूझकर पंजाब और हरियाणा का भाईचारा बिगाड़ने के लिए किया जा रहा है।
किसानों ने इन लोगों का पता लगाने की मांग की है। बता दें सूचना मिलते ही कुण्डली थाना प्रभारी रवि कुमार मौके पर पहुंचे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी कौन थे। किसानों ने भी पुलिस को चेतावनी दी है कि वह अगर आरोपियों का पता नहीं लगाती तो वह दिल्ली को जाम कर देंगे।